Ultimate GK Questions in Hindi: RPF


Introduction:

RPF Gk Questions In Hindi रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के भर्ती परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य ज्ञान (GK) का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इन परीक्षाओं में उम्मीदवारों को विभिन्न विषयों के अद्यतन ज्ञान की आवश्यकता होती है, जो उन्हें योग्य उत्तर देने की क्षमता में सुधारता है। इस लेख में हम RPF भर्ती की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नों की बहस करेंगे, विशेष रूप से हिंदी भाषा में। यहां हम RPF परीक्षा के लिए उपयोगी GK प्रश्नों का नमूना देखेंगे, साथ ही तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत करेंगे। अतः, जो भी आगामी RPF परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं, इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी को और अधिक मजबूत बनाएं।

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ प्रश्नों को हिंदी में देखते हैं|

1 भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई थी?

16 अप्रैल 1853 को पहली बार यात्रियों के लिए तत्कालीन गर्वनर लार्ड डलहौजी ने यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 1855 में फेयर क्वीन के नाम से कोयला से चलने वाला इंजन बनाया गया। 14 बोगियों में 400 यात्रियों को लेकर 34 किमी की दूरी तय की गई थी।

2 पहली बार भारतीय रेलवे में ट्रेन किस शहर से किस शहर को चलाई गई थी?

1853 में ठाणे और बॉम्बे के बीच पहली रेलवे लाइन बनी और इस पर पहली यात्री ट्रेन चलाई गई, जिसन 26 मील की दूरी तैयार की. इसके बाद रेलवे ने व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ यात्रा के समय को कम कर दिया. भारतीय रेलवे ने भारत को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

3 रेलमंडल क्या है?

भारतीय रेल 18 ज़ोन में बंटी हुई है। परन्तु 2022 को रेलवे मंडलो का विस्तार किया गया इससे अब भारत में रेलवे मंडल की संख्या 17 से बढ़कर 18 हो गई हैं। प्रत्येक क्षेत्र में कई मंडल हैं। ये मंडल पूरे भारत में फैले हुए हैं।

4 भारतीय रेलवे की सबसे लंबी और सबसे छोटी ट्रेन कौन-सी हैं?

सुपर वासुकी ट्रेन भारत की संबसे लंबी ट्रेन के रूप में जानी जाती है। भारत की सबसे छोटी ट्रेन में एक ऐसी अनोखी ट्रेन भी है, जिसे छोटी रेल यात्रा के रूप में जाना जाता है। ये ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर से अजनी के बीच स्थित है, जिसे अजनी रेलवे के नाम से जानते हैं।

5 रेलवे बोर्ड” की स्थापना कब हुई थी और इसका क्या मुख्य कार्य होता है?

भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1922 में हुई थी और रेलवे के मुख्य आयुक्त इसके अध्यक्ष थे। वे सभी तकनीकी निर्णयों और नीति सलाह के लिए सरकार के प्रति पूरी तरह से जवाबदेह हैं। अप्रैल 1951 में मुख्य आयुक्त का पद समाप्त कर दिया गया और उसके स्थान पर वरिष्ठ कार्यात्मक सदस्य को बोर्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

RPF Gk Questions In Hindi

1.भारतीय रेल का स्लोगन क्या है? राष्ट्र की जीवन रेखा

2.भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी? मुम्बई

3.भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है? लार्ड डलहौजी

5. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था? जॉन मथाई

6.भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?  मेघालय

7.सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है? गोरखपुर में

8.भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? कोलकाता

9.भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी? 34 किमी

10. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?  1905

11.रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं? जॉर्ज स्टीफेंसन

12.भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है? शताब्दी एक्सप्रेस

13.भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है? विवेक एक्सप्रेस

14.भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? 1950

15.भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? 1853

16.सर्वप्रथम तत्काल सेवा कबसे सुरु हुई ? 20 दिसंबर 1997

17.भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चालू हो गई  16 अप्रैल, 1853 को

18.रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष लागू  किया गया? 1924 में

19.भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है? भारतीय रेल

20.भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है ? चौथा

21.भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है ?  दूसरा

 22.विश्व में प्रथम रेल कब चली ? 1825

23.भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ? उत्तर प्रदेश

25.पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय कहां है ? हाजीपुर में

26.अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन-सा है ? फेयरी क्वीन

27.निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है ?  जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस

 28.निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ? मुम्बई

29.निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है ? अहमदाबाद

30.पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ ? पूर्व-मध्य रेलवे

31.वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ? चेन्नई और बंगलौर

32.पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है ? बंगलौर

 33.निम्न मे से विद्युत इंजीने कहा निर्माण किये जाते है ?  लोकोमोटिव वर्क्स चितरंजन

34.रेल कर्मचारी बिमा योजना किस वर्ष सुरु हुई ?  वर्ष 1977

 35. भारत मे मेट्रो रेल सेवा कबसे सुरु हुई ?  वर्ष 1984   

36.  भारतीय रेल मे कितने डिवीज़न है ? 67

37. टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका निम्न में से किस देश से संबंधित है ? जापान

 38.रेलवे के किस जोन को ‘ब्लू चिप’ कहा जाता है ? दक्षिण पूर्व रेलवे

39.सर्वप्रथम वातानुकूलित रेल किन दो शहरों की बिच चली थी ? मुंबई से बड़ोदा

40.रेलवे के लिए व्हील्स और एक्सेल का उत्पादन किया जाता है ?  बंगलुर

41.भारत मे प्रथम विधुत से चलने वाली ट्रैन किस वर्ष चली ? 3 फरवरी 1925

42.रेल मे आमदनी का बड़ा जरिया है ? माल भाड़ा

43.मध्ये रेलवे जोन का मुख्यालय कहा स्थित है ? मुंबई

 45.रेल कोच कारखाना कहा स्थित है ? कपूरथला

46.देश मे किस रेलवे जोन की लम्बाई सबसे कम है ? पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

48. देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है ? रेलवे

49.भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ? 1925 ई

50.भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ? समझौता एक्सप्रेस

51. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है ? बिहार में

52.रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ? 2004 में

53.पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ? मेघालय

54.भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछाई गई ? लॉर्ड डलहौजी

55. भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ? मुम्बई – थाणे

56.निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ? पंजाब और तमिलनाडु

57. 9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ ?  बंधन एक्सप्रेस

59.केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “सुशासन एक्सप्रेस” किन दो शहरों के मध्य चलेगी? ग्वालियर और गोंडा

60.पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ? कोलकाता

61.पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ? हाजीपुर

62. भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित है ?  17

63.वह कौन सा घर है जहाँ अध्यक्ष उस घर का सदस्य नहीं है ? राज्य सभा

64.भारतीय रेलवे वित्तीय प्रबंधन संस्थान (आईआरआईएफएम) किस शहर में है जहां रेलवे बजट 2013 में घोषित किया गया था ?  सिकंदराबाद

65.भारत के सबसे उत्तर में कौन सा रेलवे स्टेशन है ? जम्मूतवी

66.पहली भारतीय रेलवे लाइन ब्रिटिश द्वारा कहाँ से कहाँ बिछाई गई ? बॉम्बे से ठाणे

67.डीजल लोकोमोटिव वर्क्स इनमें से कहाँ पर स्थित है ? वाराणसी

68.भारतीय रेल का आयोजन कितने क्षेत्र में हुआ है ? 17

69 भारतीय रेलवे के यात्री बोगियां, इनमें से किस स्थान पर बनायीं जाती है ? पेरामबुर

70.भारत के निम्नलिखित रेलवे क्षेत्र में से कौन सा मुख्यालय मध्य समुद्र के स्तर से सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है ?  दक्षिण पश्चिम रेलवे

 71.महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के अलावा, निम्नलिखित में से कौन चौथा राज्य है जो कोंकण रेलवे परियोजना का हिस्सा है ? केरल

72.विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है ? लिवरपूल

73.देश का सबसे लम्बा रेलवे बोगदा परिपंजाल कितना किलो मीटर लम्बा है ?  11.26 किलोमीटर

 74.रेलवे का पहला प्लेटफार्म टिकट कहा जारी हुवा था ? लाहौर

75.भारत मे पहली ट्रैन मुंबई से ठाणे चली उस ट्रैन का नाम क्या था ? ब्लैक ब्यूटी

76.भारत मे सबसे लम्बी रेल सुरंग किन दो शहरों के बिच है ? मंकीहिल से खंडाला

 78.नैरो गेज की लम्बाई है ? 0 .610 मीटर

79.भारतीय रेलवे का ‘राष्ट्रिय रेल संग्रालय ‘ स्थित है ? नई दिल्ली

80.मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशो के बिच चलती है ? पाकिस्तान और बांग्लादेश

 81.रेलवे का पितामह किसे कहते है ? जॉर्ज स्टीफ़ेन्स

82.विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है ? लिवरपूल

83.रेलवे सुरक्षा बल (RPF ) का गठन किस वर्ष हुवा ?  1882

84. इस्त्रो का कोनसा उपग्रह रडार इमेजिंग उपग्रह शृंख्ला का भाग है ? रि – सैट – 2B

85.भारत मे दूसरी मेट्रो किस शहर मे सुरु हुई ?  दिल्ली

86.किस वर्ष में पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का उद्घाटन हुआ था ? 1982

 87.1989 में शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों को इनमें से किस व्यक्ति की 100 वीं वर्षगांठ की स्मृति में मनाया गया था ? जवाहरलाल नेहरू

भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई थी

16 अप्रैल 1853

पहली बार भारतीय रेलवे में ट्रेन किस शहर से किस शहर को चलाई गई थी

रेलवे बोर्ड” की स्थापना कब हुई थी

1922 में

1 thought on “Ultimate GK Questions in Hindi: RPF”

Leave a Comment