World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q274. इनमें से कौन सा देश सबसे अधिक चावल का उत्पादन करता है ?
(A) इण्डोनेशिया (B) चीन (C) अफगानिस्तान (D) इनमें से कोई नहीं
चीन
Q275. सबसे पहले कृषि प्रदेशों का वर्गीकरण इनमें से किसने प्रस्तुत किया था ?
(A) कुमारी सेम्पुल (B) डी. हिटलसी (C) वॉन थ्यूनेन (D) इनमें से कोई नहीं
डी. हिटलसी
Q276. कहॉ पर कॉकरोच हॉल ऑफ फेम स्थित है ?
(A) ब्राज़ील (B) चीन (C) जापान (D) टेक्सस
टेक्सस
Q277. इनमें से कौन सी नहर बाल्टिक सागर और उत्तरी सागर (North Sea) को मिलाने का कार्य करती है ?
(A) पनामा नहर (B) स्वेज नहर (C) कील नहर (D) इनमें से कोई नहीं
कील नहर
Q278. इनमें से संसार की सबसे अधिक व्यस्त व्यापारिक नदी का नाम क्या है ?
(A) राइन (B) नील (C) रोन (D) मिसीसिपी
राइन
Q279. चीन का शोक इनमें से कौन सी नदी के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) साल्वीन (B) आमुर (C) यांग्स-क्यांग (D) ह्नांगहो
ह्नांगहो
Q290. माउंट ताईं जो युनेसको ने विश्व-विरासत की सू्ची मे शमिल कर रखा है किस देश मे स्थित है ?
(A) स्पेन (B) जापान (C) चीन (D) इंडोनेशिया
चीन
Q291. कहॉ पर ग्रैंड कैनयन नॅशनल पार्क किस देश मे स्थित है ?
(A) यूनान (B) मैक्सिको (C) द युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (D) फ्रांस
द युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
Q292. भारत में विश्व की कुल मैन्ग्रोव वनस्पति का कितना हिस्सा पाया जाता है ?
(A) 12% (B) 3% (C) 6% (D) 9%
3%
Q293. इनमें से कौन सा दिन ऑस्ट्रेलिया के अंदर सबसे अधिक लंबा होता है ?
(A) 22 सितम्बर (B) 22 दिसम्बर (C) 23 मार्च (D) 21 जून
22 दिसम्बर
Q294. निम्नलिखित में से किसको “वेनिशिंग ओशन” (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है ?
(A) अटलांटिक महासागर (B) आर्कटिक महासागर (C) प्रशांत महासागर (D) हिन्द महासागर
आर्कटिक महासागर
Q295. इनमें से कौन सा महाद्वीप औसत ऊंचाई के आधार पर दुनिया का सबसे ऊंचा महाद्वीप है ?
(A) उत्तरी अमेरिका (B) अंटार्कटिका (C) दक्षिण अमेरिका (D) एशिया
अंटार्कटिका
Q296. वखान कॉरिडोर इनमें से कौन से दो देशों के बीच स्थल सीमा का निर्माण करता है ?
(A) अफ़ग़ानिस्तान व चीन (B) अफ़ग़ानिस्तान व ताजीकिस्तान (C) अफ़ग़ानिस्तान व उज्बेकिस्तान (D) अफ़ग़ानिस्तान व किर्गिजस्तान
अफ़ग़ानिस्तान व चीन
Q297. समुद्र तल से अंटार्कटिका की औसत ऊंचाई इनमें से कितने फिट तक है ?
(A) 4,500 फीट (B) 6,500 फीट (C) 5,500 फीट (D) 7,500 फीट
7,500 फीट
Q298. चुकची सागर, इनमें से कौन से महासागर में उपस्थित है ?
(A) आर्कटिक महासागर (B) पश्चिमी प्रशांत महासागर (C) दक्षिणी प्रशांत महासागर (D) उत्तरी अटलांटिक महासागर
आर्कटिक महासागर
Q299. मोहोरोविसिच दरार किसके बीच में सीमा बनाने का कार्य करता है ?
(A) स्थलमंडल व बाह्यमंडल (B) पृथ्वी की भू-पर्पटी और मेंटल (C) सियाल व सीमा (D) मेंटल और पृथ्वी का कोर
पृथ्वी की भू-पर्पटी और मेंटल
Q300. इनमें से किस को विश्व का कॉफी बंदरगाह के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) सांतोस (B) सेंटिआगो (C) रियो डी जनेरो (D) बूएनोस एरेस
सांतोस
Q301. इनमें से कौन सी देश का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?
(A) मालदीव (B) नेपाल (C) भूटान (D) मॉरिशस
भूटान
Q302. किस दिन को ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 8 नवम्बर (B) 4 अक्टूबर (C) 4 नवम्बर (D) 8 अक्टूबर
4 अक्टूबर
Q304. किस दिन को ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 1 अगस्त (B) 1 सितम्बर (C) 1 फरवरी (D) 1 दिसम्बर
1 दिसम्बर
Q305. किस दिन को ‘विश्व मितव्ययिता दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 11 अक्टूबर (B) 14 अक्टूबर (C) 6 अक्टूबर (D) 30 अक्टूबर
30 अक्टूबर
Q306. संसार का सबसे बड़ी सी वाल (समुद्री दीवार) इनमें से कौन से स्थान पर उपस्थित है ?
(A) चीन (B) उत्तर कोरिया (C) दक्षिण कोरिया (D) जापान
दक्षिण कोरिया
Q307. किस दिन को ‘विश्व डाक दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 9 नवम्बर (B) 9 जुलाई (C) 9 जून (D) 9 अक्टूबर
9 अक्टूबर
Q308. किस दिन को ‘विश्व ऊर्जा दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 14 दिसम्बर (B) 15 दिसम्बर (C) 14 सितम्बर (D) इनमें से कोई नहीं
14 दिसम्बर
Q309 संसार का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक देश कौन सा है ?
(A) चीन (B) पोलैंड (C) नीदरलैंड (D) भारत
चीन
Q310. दुनिया का सबसे बड़ा महासागर इनमें से कौन सा है ?
(A) प्रशांत महासागर (B) हिन्द महासागर (C) दक्षिणध्रुवीय महासागर (D) अटलांटिक महासागर
प्रशांत महासागर