World GK In Hindi – World GK – World GK Questions

World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।

Q351. विश्व के सबसे छोटी महाद्वीप का नाम इनमें से क्या है ?

(A) अफ्रीका (B) यूरोप (C) ऑस्ट्रेलिया (D) एन्टार्टिका

ऑस्ट्रेलिया

Q352. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य इनमें से कौन सा है ?

(A) कुरूक्षेत्र (B) रामायण (C) महाभारत (D) रघुवंशम्

महाभारत

Q353. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की सही स्थिति इनमें से कौन सी है ?

(A) आयनमंडल से नीच (B) पृथ्वी के केंद्र के पास (C) आयनमंडल से ऊपर (D) पृथ्वी की सतह के 12 से 16 किलोमीटर के अन्दर

आयनमंडल से ऊपर

Q354. इनमें से कौन सा दीप ब्रूनेई, इंडोनेशिया और मलेशिया में बटा हुआ है ?

(A) सेबातिक द्वीप (B) सिबेरुत द्वीप (C) मदुरा द्वीप (D) बोर्नेओ द्वीप

सिबेरुत द्वीप

Q355. अंतर्राष्ट्रीय बांस व रत्तन नेटवर्क (इनबार) का मुख्यालय इनमें से कौन से जगह पर स्थित है ?

(A) गुवाहाटी (B) कोलोंबो (C) ढाका (D) बीजिंग

बीजिंग

Q356. मार्गोसा तेल इनमें से कौन से पेड़ से प्राप्त करते हैं ?

(A) बबूल (B) फिकस (C) बांस (D) नीम

नीम

Q357. इक्वेडोर की राजधानी इन में से कहां पर है ?

(A) बोगोटा (B) लिमा (C) क्विटो (D) असुन्सिओं

क्विटो

Q358. किस दिन को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ मनाया जाता है ?

(A) 8 सितम्बर (B) 1 फरवरी (C) 23 दिसम्बर (D) 9 अगस्त

9 अगस्त

Q359. किस दिन को ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है ?

(A) 22 अप्रैल (B) 11 मई (C) 13 जून (D) 17 जुलाई

22 अप्रैल

Q360. दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्थल इनमें से कौन से प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है ?

(A) भूमध्यसागरीय प्रदेश (B) स्टेपी प्रदेश (C) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश (D) इनमें से कोई नहीं

उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश

Q361. संसार का सबसे बड़ा कोबाल्ट उत्पादक देश का नाम क्या है ?

(A) कनाडा (B) संयुक्त राज्य अमेरिका (C) जायरे (D) इनमें से कोई नहीं

जायरे

Q362. संसार के अंदर निकेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश इनमें से कौन सा है ?

(A) फ्रांस (B) कनाडा (C) चीन (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

कनाडा

Q363. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) भारत (B) मैक्सिको (C) कनाडा (D) इनमें से कोई नहीं

मैक्सिको

Q364. इनमें से कौन से देश में कपास की बेल का, वजन सबसे अधिक होता है ?

(A) मिस्र (B) फ्रांस (C) चीन (D) अमेरिका

मिस्र

Q365. किस देश में, विश्व में कपास उत्पादन करने वाले सबसे बड़ा क्षेत्र ( एक स्थान पर केन्द्रित) स्थित है ?

(A) भारत (B) चीन देश (C) पाकिस्तान (D) अमेरिका

अमेरिका

Q366. चेरिएराना कॉफ़ी इनमें से कौन से देश के अंदर उत्पादित की जाती है ?

(A) वियतनाम (B) कैमरून (C) लाइबेरिया (D) यमन

कैमरून

Q367. इनमें से संसार की सबसे अधिक वर्षा वाला क्षेत्र कौन है ?

(A) चीन तुल्य प्रदेश (B) मानसूनी प्रदेश (C) विषुवतीय प्रदेश (D) इनमें से कोई नहीं

विषुवतीय प्रदेश

Q368. संसार के कुल भूभाग के लगभग कितने भाग पर घासभूमियों का विस्तार पाया जाता है ?

(A) 1/2 (B) 1/4 (C) 1/6 (D) 1/5

1/5

Q369. प्रतिवर्ष साल के कौन से दिन को वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया जाता है ?

(A) 11 मई (B) 8 मई (C) 16 मई (D) 5 मई

8 मई

Q370. उस विश्व संस्था का नाम क्या है जो कि सन् 1920 में स्थापित की गई और 1946 में कर दी गई थी ?

(A) यूरेशियन पैक्ट (B) क्रीमिया की सन्धि (C) लीग ऑफ नेशन्स (D) वारसा पैक्ट

लीग ऑफ नेशन्स

Q371. विश्व का प्रथम देश अंतरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला इनमें से कौन है ?

(A) ईराक (B) रूस (C) चाइना (D) इटली

रूस

Q372. विश्व का प्रथम व्यक्ति अंतरिक्ष में पहुंचने वाला कौन है ?

(A) वेलेन्टिना तरेश्कोवा (B) मेजर यूरी गागरीन (C) नील आर्मस्ट्रांग (D) राकेश शर्मा

मेजर यूरी गागरीन

Q373. मानव को चंद्रमा के ऊपर भेजने वाला विश्व का प्रथम देश इन में से कौन है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) बांग्लादेश (C) ब्राज़ील (D) रूस

संयुक्त राज्य अमेरिका

Q375. पिरेनीज पर्वत इनमें से कौन से देशों के बीच में उपस्थित है ?

(A) इंग्लैंड और आयरलैंड (B) बुल्गारिया व यूनान (C) फ़्रांस और स्पेन (D) इटली और फ़्रांस

फ़्रांस और स्पेन

Q376. चूना पत्थर की चट्टान कायांतरित हो जाती है, तब बनती है ?

(A) ग्रेनाइट (B) संगमरमर (C) क्वार्टजाइट (D) ग्रेफाइट

संगमरमर

Q377. संसार की सबसे बड़ी और अवरोधक प्रवाल भित्ति (Great Barrier Reef) इनमें से कहां पर उपस्थित है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे (B) अफ्रीका के दक्षिणी तट के सहारे (C) न्यूजीलैंड के पश्चिमी तट के सहारे (D) द. अमेरिका के पूर्वी तट के सहारे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे

Leave a Comment