World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q378. इण्डोनेशिया को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(A) डच ईस्ट इण्डीज (B) न्यू कॉलोनी ऑफ़ ब्रिटेन (C) इण्डियन ईस्ट इण्डीज (D) सैण्डविच द्वीप
डच ईस्ट इण्डीज
Q379. किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है ?
(A) ईरान (B) ताइवान (C) म्यान्मार (D) इराक
ताइवान
Q380. कौन-सा देश पहले स्याम के नाम से जाना जाता था ?
(A) कम्बोडिया (B) थाईलैंड (C) लाओस (D) वियतनाम
थाईलैंड
Q381. कौन-सा देश पहले न्यू ग्रेनेडा के नाम से जाना जाता था ?
(A) कोलम्बिया (B) बोलीविया (C) पेरू (D) वेनेजुएला
कोलम्बिया
Q382. निम्नलिखित में से किसे पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
(A) टोकियो (B) ओसाका (C) इवानेवो (D) शंघाई
ओसाका
Q383. एस्किमो जनजाति के लोग स्लेज का निर्माण किससे करते हैं ?
(A) लकड़ी से (B) सील की हड्डियों से (C) बर्फ से (D) रेण्डियर की हड्डियों से
सील की हड्डियों से
Q384. शिकार के लिए हारपून का प्रयोग कौन-सी जनजाति करती है ?
(A) एस्किमो (B) खिरगीज (C) बहू (D) बुशमैन
एस्किमो
Q385. एस्किमो लोगों का मुख्य व्यवसाय है ?
(A) कृषि कार्य (B) लकड़ी काटना (C) आखेट व मत्स्यन (D) हस्तशिल्प निर्माण
आखेट व मत्स्यन
Q386. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में पिग्मी निवासी पाये जाते हैं ?
(A) सहारा प्रदेश (B) पम्पास क्षेत्र (C) विषुवतरेखीय वन क्षेत्र (D) कालाहारी प्रदेश
विषुवतरेखीय वन क्षेत्र
Q387. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति वृक्षों पर निवास करती है ?
(A) मसाई (B) सकाई (C) वेद्दा (D) पिग्मी
पिग्मी
Q388. लाई जनजाति का निवास क्षेत्र कहाँ है ?
(A) थाईलैंड (B) जापान (C) द. कोरिया (D) म्यांमार
म्यांमार
Q389. ब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति कहाँ पायी जाती है ?
(A) सं. रा. अ. (B) फ़्रांस (C) फिलीपींस (D) ग्रेट-ब्रिटेन
फ़्रांस
Q390. एस्किमो कहाँ के निवासी हैं?
(A) मंगोलिया के (B) कनाडा के (C) मलाया के (D) श्रीलंका के
कनाडा के
Q391. सेमांग जनजाति का निवास है ?
(A) मलेशिया (B) कालाहारी (C) टुण्ड्रा प्रदेश (D) मध्य अफ्रीका
मलेशिया
Q392. अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए कौनसी दवा का आविष्कार किया गया था ?
(A) पेंसिलीन (B) क्लोरीन (C) बी.सी.जी. (D) इनमें से कोई नहीं
इनमें से कोई नहीं
Q393. किस देश में सर्वप्रथम ‘प्रसार’ शब्द का प्रयोग हुआ ?
(A) भारत (B) कनाडा (C) अमेरिका (D) चीन
अमेरिका
Q394. निम्नलिखित में से किस देश में गहन कृषि की जाती है ?
(A) यू.एस.ए. (B) जापान (C) अर्जेण्टीना (D) आस्ट्रेलिया
जापान
Q395. विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश करता है?
(A) भारत (B) श्रीलंका (C) केन्या (D) चीन
चीन
Q396. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
(A) मेक्सिको (B) ब्राजील (C) वियतनाम (D) कोलंबिया
ब्राजील
Q397. स्वेज नहर किस देश में स्थित है ?
(A) तुर्की (B) ईरान (C) मिस्र (D) संयुक्त अरब अमीरात
मिस्र
Q398. माउंट एटना, विश्व के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक स्थित है ?
(A) जापान (B) इटली (C) फिजी (D) पेरू
इटली
Q399. वेज नहर किन दो समुद्रों को जोड़ती है ?
(A) बाल्टिक सागर और लीबिया सागर (B) उपर्युक्त में से कोई नहीं (C) भूमध्य सागर और लाल सागर (D) बेरिंग सागर और लाल सागर
भूमध्य सागर और लाल सागर
Q400. रोप का युद्धक्षेत्र किस देश को कहा जाता है ?
(A) आयरलैंड (B) इंग्लैंड (C) फ्रेंच (D) बेल्जियम
बेल्जियम
Q401. विश्व में कुल महाद्वीपों की संख्या है ?
(A) 5 (B) 7 (C) 9 (D) 11
7
Q402. विश्व में कुल महासागरों की संख्या है ?
(A) 3 (B) 5 (C) 7 (D) 9
5
Q403. कौन सी नदी इंग्लैंड के लंदन शहर से होकर बहती है ?
(A) नदी सेवरन (B) नदी सेवरन (C) टेम्स नदी (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
टेम्स नदी
Q404. विश्व की सबसे ऊँची मीनार कौन सी है ?
(A) सीएन टॉवर, कनाडा (B) केएल टॉवर, मलेशिया (C) कैंटन टॉवर, चीन (D) टोक्यो स्काईट्री, जापान
टोक्यो स्काईट्री, जापान
Q405. विश्व में बिना मरुस्थल वाला एकमात्र महाद्वीप है ?
(A) यूरोप (B) एशिया (C) अफ्रीका (D) उत्तरी अमेरिका
यूरोप
Q406. स्पेन की राजधानी कौन सी है ?
(A) लिस्बोआ (B) बार्सिलोना (C) मैड्रिड (D) सेविले
मैड्रिड
Q407. सर्वाधिक झीलों वाला देश कौन सा है ?
(A) यूएसए (B) फिनलैंड (C) ब्राजील (D) कनाडा
कनाडा
Q408. किस देश में सबसे अधिक समय क्षेत्र हैं ?
(A) फ्रांस (B) रूस (C) चीन (D) इंग्लैंड
फ्रांस
Q409. एमू पक्षी देश में पाया जाता है ?
(A) थाईलैंड में (B) जापान (C) न्यूजीलैंड (D) ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया
Q410. विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात एंजल जलप्रपात किस देश में स्थित है ?
(A) पेरू (B) दक्षिण अफ्रीका (C) नॉर्वे (D) वेनेजुएला
वेनेजुएला