World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q431. किस देश को हजार झीलों की भूमि भी कहा जाता है ?
(A) नॉर्वे (B) आइसलैंड (C) फिनलैंड (D) स्विट्जरलैंड
फिनलैंड
Q432. किस देश को वज्रपात की भूमि के रूप में जाना जाता है ?
(A) भूटान (B) मंगोलिया (C) चीन (D) थाईलैंड
भूटान
Q433. सफेद हाथी किस देश में पाया जाता है ?
(A) भारत (B) श्रीलंका (C) थाईलैंड (D) मलेशिया
थाईलैंड
Q434. किस महाद्वीप में सबसे अधिक देश हैं ?
(A) यूरोप (B) अफ्रीका (C) उत्तरी अमेरिका (D) एशिया
अफ्रीका
Q435. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है ?
(A) माउंट एवरेस्ट (B) माउंट हिल (C) माउंट आबू (D) इनमे से कोई नही
माउंट एवरेस्ट
Q436. पृथ्वी के केंद्र से गुजरने वाला अक्षांश कौन सा है ?
(A) उष्ण कटिबंधीय रेखा (B) समांतर रेखा (C) भूमध्य रेखा (D) इनमे से कोई नही
भूमध्य रेखा
Q437. सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है ?
(A) भारत (B) अमेरिका (C) चीन (D) इनमे से कोई नही
चीन
Q438. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
(A) गंगा (B) टेम्स (C) नील (D) इनमे से कोई नही
नील
Q439. सबसे बड़ा लौंग उत्पादक देश विश्व का कौन सा है ?
(A) ग्वाटेमाला (B) इण्डोनेशिया (C) कनाडा (D) जंजीबार
जंजीबार
Q440. इनमें से किस को वान डाईमेंस लैंड कहां जाता है ?
(A) पेरू (B) तस्मानिया (C) ग्रीनलैंड (D) एरिज़ोना
तस्मानिया
Q441. कौन से दिन को विश्व मरुस्थलीय रोकथाम दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 28 मार्च (B) 17 जून (C) 13 जनवरी (D) 8 सितम्बर
17 जून
Q442. कौन से दिन को विश्व महासागर दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 23 मई (B) 8 जून (C) 2 फरवरी (D) 10 मार्च
8 जून
Q443. हैमिलटन इनमें से कौनसी ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की राजधानी है ?
(A) जिब्राल्टर (B) बरमूडा (C) केमैन द्वीप (D) एंगुइल्ला
बरमूडा
Q444. संसार में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
(A) भारत (B) ब्राजील (C) गुयाना (D) इनमें से कोई नहीं
भारत
Q445. विश्व में जैतून विस्तृत क्षेत्र में उगाया जाता है ?
(A) रूस में (B) पोलैंड में (C) फ्रांस में (D) चीन में
फ्रांस में
Q446. संसार में सबसे अधिक यहां सबसे बड़ा केले का उत्पादक इनमें से कौन सा देश करता है ?
(A) भारत (B) नीदरलैंड (C) स्पेन (D) टर्की
भारत
Q447. संसार में कपास का सबसे बड़ा निर्यातक देश इनमें से कौन है ?
(A) नीदरलैंड (B) पाकिस्तान (C) आस्ट्रेलिया (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
Q448. किस दिन को ‘विश्व विकलांगता दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 20 मार्च (B) 23 जनवरी (C) 14 फरवरी (D) इनमें से कोई नहीं
20 मार्च
Q449. किस दिशा की ओर कपास की सुई संकेत करती है ?
(A) भू-चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव (B) चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव (C) भौगोलिक उत्तरी (D) चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव
चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव
Q450. निम्नलिखित में से कौन सी जैव-भौगोलिक सीमा इंडोमलय एकोज़ोंन को ऑस्ट्रलएशिया वनस्पति क्षेत्र से अलग करती है ?
(A) लम्बोक जलडमरूमध्य (B) मकस्सर जलडमरूमध्य (C) सुंडा जलडमरूमध्य (D) मलाक्का जलडमरूमध्य
लम्बोक जलडमरूमध्य
Q451. अर्जेंटीना और ब्रिटेन के बीच में इनमें से किस द्वीप को को लेकर विवाद चल रहा है ?
(A) क्वींसलैंड (B) सेशेल्स (C) अब्रुका (D) फाकलैंड
फाकलैंड
Q452. पूरे दुनिया में अफीम का सबसे अधिक उत्पादक कौन सा देश करता है ?
(A) भारत (B) पाकिस्तान (C) अफगानिस्तान (D) आस्ट्रेलिया
अफगानिस्तान
Q453. विश्व के सबसे बड़े देश का नाम क्या है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) जर्मनी (C) रूस (D) इंडोनेशिया
रूस
Q454. विश्व के सबसे बड़े डेल्टा का नाम क्या है ?
(A) नील नदी का डेल्टा (B) गंगा नदी का डेल्टा (C) सुंदरबन का डेल्टा (D) इनमें से कोई नहीं
सुंदरबन का डेल्टा
Q455. संसार में सबसे अधिक अंगूर का उत्पादन करने वाले देश का नाम क्या है ?
(A) रूस (B) पोलैंड (C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) फ्रांस