World GK In Hindi – World GK – World GK Questions

World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।

Q456. तेगुसिगल्पा इनमें से कौन से देश की राजधानी है ?

(A) गुआटेमाला (B) एल साल्वाडोर (C) निकारगुआ (D) होंडुरास

होंडुरास

Q457. लाई जनजाति का निवास क्षेत्र इनमें से कौन सी जगह पर है ?

(A) थाईलैंड (B) जापान (C) म्यांमार (D) द. कोरिया

म्यांमार

Q458. ब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति इनमें से कौन से स्थान पर पाई जाती है ?

(A) स्कॉटलैंड (B) ग्रेट-ब्रिटेन (C) फ़्रांस (D) फिलीपींस

फ़्रांस

Q459. संसार के कौन से महाद्वीप में जल विद्युत शक्ति की सबसे अधिक संभावना है ?

(A) अफ्रीका (B) यूरोप (C) दक्षिण अमेरिका (D) एशिया

अफ्रीका

Q460. कैतिमोर निम्नलिखित में से किस फसल की संकर वैरायटी है ?

(A) कॉफ़ी (B) पटसन (C) कपास (D) मिर्च

कॉफ़ी

Q461. संसार में लिग्नाइट कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश इनमें से कौन है ?

(A) भारत (B) जर्मनी (C) चीन (D) फ्रांस

जर्मनी

Q462. दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) भारत (C) रूस (D) चीन

चीन

Q463. और क्षेत्रों की तुलना में इनमें से कौन से क्षेत्र में, दिन और रात के तापमान में सबसे ज्यादा अंतर किस क्षेत्र में होता है ?

(A) भूमध्य सागर (B) उष्णकटिबंधीय मरुस्थल (C) भूमध्य रेखीय क्षेत्र (D) टुन्ड्रा

उष्णकटिबंधीय मरुस्थल

Q464. जोहोर जलडमरूमध्य इनमें से कौन से, दो देशों को अलग करने का कार्य करता है ?

(A) डेनमार्क व स्वीडन (B) सिंगापुर व मलेशिया (C) दक्षिण कोरिया व जापान (D) सिंगापुर व इंडोनेशिया

सिंगापुर व मलेशिया

Q465. मकरान इनमें से कौन से स्थान में उपस्थित है ?

(A) अरब सागर (B) भूमध्य सागर (C) बंगाल की खाड़ी (D) हिन्द महासागर में श्रीलंका के दक्षिणी तट में

अरब सागर

Q466. इनमें से दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?

(A) नर्मदा नदी (B) ब्रह्मपुत्र नदी (C) गंगा नदी (D) नील नदी

नील नदी

Q467. दुनिया का सबसे बड़ा रेडियोदूरबीन इनमें से कौन है ?

(A) वृहत मीटरवेव (B) रेडियो दूरबीन (C) न्यू मैक्सिको (D) अन्य

न्यू मैक्सिको

Q468. संसार का सबसे बड़ा पक्षी इनमें से कौन है ?

(A) शुतुरमुर् (B) मोर (C) सारस (D) हरियाल

शुतुरमुर्

Q469. संसार का कौन सा देश चाय निर्यात के क्षेत्र में इनमें से आगे हैं ?

(A) कीनिया (B) श्रीलंका (C) भारत (D) चीन

चीन

Q470. विश्व के सबसे बड़े बांध का नाम क्या है ?

(A) भव्य बांध (B) बौल्डर बांध (C) भाखड़ा बांध (D) अन्य

भव्य बांध

Q471. ग्रीनलैंड इनमें से कौन से देश के क्षेत्राधिकार में आता है ?

(A) अमेरिका (B) नीदरलैंड (C) नॉर्वे (D) डेनमार्क

डेनमार्क

Q472. विश्व मौसम विज्ञान संगठन इनमें से कौन से साल में अस्तित्व में आया था ?

(A) 1955 (B) 1948 (C) 1952 (D) 1950

1950

Q473. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कौन से दिन को मनाया जाता है ?

(A) 8 फरवरी (B) 8 अगस्त (C) 8 मार्च (D) 8 जनवरी

8 मार्च

Q474. पूरे विश्व में तांबे का अग्रणी उत्पादक देश कौन है ?

(A) भारत (B) अमेरिका (C) बिटेन (D) न्यूजीलैंड

अमेरिका

Q475. इनमें से कौन से देश की प्रसिद्ध कामी रीता शेरपा, ने रिकॉर्ड 24वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की ?

(A) भारत (B) नेपाल (C) भूटान (D) चीन

नेपाल

Q476. गुआतेनामो खाड़ी इनमें से कौन से देश के अंदर स्थित है ?

(A) हैती (B) त्रिनिदाद व टोबागो (C) क्यूबा (D) बहमास

क्यूबा

Q477. इनमें से अमेरिका का सबसे बड़ा नदी प्रवाह तंत्र कौन सा है ?

(A) पोटोमैक (B) कोलंबिया (C) मिस्सीसिप्पी (D) कोलोराडो

मिस्सीसिप्पी

Q478. अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस इनमें से कौन से दिन को मनाया जाता है ?

(A) 18 मई (B) 18 अप्रैल (C) 11 मई (D) 27 मई

18 मई

Q479. संसार का सबसे अधिक सोना उत्पादक करने वाला निम्नलिखित में से कौन सा देश है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) कनाडा (C) दक्षिण अफ्रीका (D) इंग्लैंड

दक्षिण अफ्रीका

Q480. दुनिया का प्रथम कागजी मुद्रा जारी करने वाले देश का क्या नाम है ?

(A) चीन (B) जापान (C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) रूस

चीन

Q481. संसार का सबसे प्राचीनतम धर्म जो अस्तित्व में आज भी है ?

(A) यहूदी धर्म (B) पारसी धर्म (C) बौद्ध धर्म (D) सनातन धर्म

सनातन धर्म

Leave a Comment