World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q504. अफ्रीका का सर्वाधिक आबादी वाला देश कौन सा है?
(A) नाइजीरिया (B) मिस्र (C) नाइजर (D) अल्जीरिया
नाइजीरिया
Q505. निम्नलिखित में से विश्व की सबसे बड़ी उष्णकटिबंधीय झील कौन सी है?
(A) मलावी (B) विक्टोरिया (C) तुरकाना झील (D) किवू झील
विक्टोरिया
Q506. रूस में कुल कितने समय खंड हैं?
(A) 9 (B) 12 (C) 11 (D) 10
11
Q507. एज्यफ़जालाजोकुल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(A) स्विट्ज़रलैंड (B) आइसलैंड (C) आयरलैंड (D) इटली
आइसलैंड
Q508. विश्व की सबसे बड़ी सी वाल (समुद्री दीवार) कहाँ पर स्थित है?
(A) दक्षिण कोरिया (B) उत्तर कोरिया (C) चीन (D) जापान
दक्षिण कोरिया
Q509. आर्कटिक सागर में स्थित बेरेंट्स सागर को लेकर किन दो देशों में विवाद है?
(A) नॉर्वे और फ़िनलैंड (B) फ़िनलैंड और रूस (C) रूस और डेनमार्क (D) रूस व नॉर्वे
रूस व नॉर्वे
Q510. चीन के शान्शी व शेन्शी प्रांत निम्नलिखित में किस खनिज पदार्थ के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) हीरा (B) कोयला (C) पेट्रोलियम (D) लोहा
कोयला
Q511. हेगिया सोफ़िया किस देश में स्थित है?
(A) फ्रांस (B) तुर्की (C) जर्मनी (D) रूस
तुर्की
Q512. निम्नलिखित में से किसे वान डाईमेंस लैंड कहा जाता है?
(A) पेरू (B) तस्मानिया (C) एरिज़ोना (D) ग्रीनलैंड
तस्मानिया
Q513. हैमिलटन निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की राजधानी है?
(A) एंगुइल्ला (B) केमैन द्वीप (C) बरमूडा (D) जिब्राल्टर
बरमूडा
Q514. ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की कुल संख्या कितनी है?
(A) 10 (B) 12 (C) 14 (D) 16
14
Q515. औगादौगु निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(A) बुर्किना फासो (B) माली (C) बेनिन (D) नाइजर
बुर्किना फासो
Q516. मोल्डाविया व वालाचिया के संयुक्त क्षेत्र को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
(A) हंगरी (B) सर्बिया (C) बुल्गारिया (D) रोमानिया
रोमानिया
Q517. अफ्रीका की मुख्य खाद्य फसलें किस प्रकार की हैं?
(A) नकदी फसलें (B) जड़युक्त फसलें (C) अन्न फसलें (D) तेल से सम्बंधित फसलें
जड़युक्त फसलें
Q518. निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य प्रशांत महासागर को हिन्द महासागर से जोड़ता है?
(A) मलाक्का जलडमरूमध्य (B) लोम्बोक जलडमरूमध्य (C) बांडुंग जलडमरूमध्य (D) बाली जलडमरूमध्य
मलाक्का जलडमरूमध्य
Q519. संश्लेषित औद्योगिक हीरों का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
(A) कांगो (B) चीन (C) अमेरिका (D) दक्षिण अमेरिका
चीन
Q520. निम्नलिखित में से एल्युमीनियम प्रगालक देश कौन सा है?
(A) चीन (B) अमेरिका (C) भारत (D) ऑस्ट्रेलिया
चीन
Q521. निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य अमेरिका को रूस से अलग करता है?
(A) मैकल्योर जलडमरूमध्य (B) बेरिंग जलडमरूमध्य (C) सीमियोसत्रोव्सकी रीड (D) फ्रेम जलडमरूमध्य
बेरिंग जलडमरूमध्य
Q522. ग्रीनलैंड निम्नलिखित में से किस देश के क्षेत्राधिकार में आता है?
(A) नॉर्वे (B) नीदरलैंड (C) डेनमार्क (D) अमेरिका
डेनमार्क
Q523. विश्व मौसम विज्ञान संगठन कब अस्तित्व में आया?
(A) 1948 (B) 1955 (C) 1950 (D) 1952
1950
Q524. निम्नलिखित में से किस अफ्रीकी देश को पहले न्यासालैंड के नाम से जाना जाता था?
(A) तंज़ानिया (B) मलावी (C) बोत्सवाना (D) मोजाम्बिक
मलावी