World GK In Hindi – World GK – World GK Questions

World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।

Q525. मैगलन जलडमरूमध्य निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

(A) उत्तरी अफ्रीका और एशिया (B) दक्षिण अमेरिका के दक्षिण में (C) प्रशांत महासागर और दक्षिण अटलांटिक महासागर (D) उत्तरी अमेरिका और जापान

प्रशांत महासागर और दक्षिण अटलांटिक महासागर

Q526. तेगुसिगल्पा निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?

(A) होंडुरास (B) एल साल्वाडोर (C) गुआटेमाला (D) निकारगुआ

होंडुरास

Q527. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान अमेरिका का आश्रित है?

(A) पुएर्तो रिको (B) क्लिपरटन (C) मोंटसेरात (D) अरुबा

पुएर्तो रिको

Q528. निम्नलिखित में से किस देश को केरीबियाई सागर का मोती कहा जाता है?

(A) एंगुइल्ला (B) जमैका (C) बहमास (D) क्यूबा

क्यूबा

Q529. क्षेत्रफल के आधार पर ब्राज़ील के बाद दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश कौन सा है?

(A) अर्जेंटीना (B) चिली (C) कोलंबिया (D) पेरू

अर्जेंटीना

Q530. गुआतेनामो खाड़ी किस देश में स्थित है?

(A) त्रिनिदाद व टोबागो (B) क्यूबा (C) बहमास (D) हैती

क्यूबा

Q531. निम्नलिखित में से अमेरिका का सबसे बड़ा नदी प्रवाह तंत्र कौन सा है?

(A) कोलोराडो (B) मिस्सीसिप्पी (C) पोटोमैक (D) कोलंबिया

मिस्सीसिप्पी

Q532. प्राचीन मनुष्य से सम्बंधित पिल्टडाउन मन निम्नलिखित में से किस देश में पाया गया था?

(A) इंग्लैंड (B) जर्मनी (C) फ्रांस (D) ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

Q533. नियामे निम्नलिखित में से किस अफ्रीकी देश की राजधानी है?

(A) बुर्किना फासो (B) नाइजर (C) अल्जीरिया (D) चाड

नाइजर

Q534. डेथ वैली (मौत की घाटी) निम्नलिखित में से किस मरुस्थल में स्थित है?

(A) मोजावे मरुस्थल (B) कोलोराडो मरुस्थल (C) तक्लामकान मरुस्थल (D) अमर्गोसा मरुस्थल

मोजावे मरुस्थल

Q535. विश्व का सबसे बड़ा भू-तापीय उर्जा प्लांट किस देश में स्थित है?

(A) कनाडा (B) केन्या (C) चीन (D) अमेरिका

अमेरिका

Q536. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले पृथ्वी के चारो ओर की दूरी को मापा था?

(A) यूक्लिड (B) गेलिलियो (C) हप्परकस (D) इराटोस्थनीज़

यूक्लिड

Q537. भ्रंश के बीच में भूमि के ऊपर उठने से किस किस प्रकार के पर्वतों का निर्माण होता है?

(A) नवीन पर्वत (B) फोल्ड पर्वत (C) ब्लॉक पर्वत (D) रेजिड्यूल पर्वत

ब्लॉक पर्वत

Q538. राष्ट्रमंडल समूह में कुल कितने स्वतंत्र देश शामिल हैं?

(A) 52 (B) 54 (C) 53 (D) 55

53

Q539. विश्व के कुल गन्ना उत्पादन का कितना हिस्सा केवल ब्राज़ील द्वारा उत्पादित किया जाता है?

(A) 1/2 (B) 1/4 (C) 1/3 (D) 3/4

1/3

Q540. विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 22 मार्च (B) 22 जून (C) 22 अप्रैल (D) 22 मई

22 मई

Q541. विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 मार्च (B) 19 मार्च (C) 20 मार्च (D) 22 मार्च

20 मार्च

Q542. विश्व मौसम दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 अप्रैल (B) 23 मार्च (C) 24 मार्च (D) 23 अप्रैल

23 मार्च

Q543. नेशनल कैडेट कोर डे कब मनाया जाता है?

(A) 31 जनवरी (B) 25 दिसंबर (C) 21 अक्टूबर (D) 23 नवंबर

23 नवंबर

Q544. बिकिनी डे किस देश में मनाया जाता है?

(A) अमेरिका (B) कनाडा (C) फ्रांस (D) जापान

जापान

Q545. अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र प्रेस दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 मई (B) 22 मई (C) 3 मई (D) 11 मई

3 मई

Q546. आलू अकाल किस देश में हुआ था ?

(A) आयरलैंड में (B) अफ़ग़ानिस्तान में (C) इटली में (D) इनमें से कोई नहीं

आयरलैंड में

Q547. विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 20 जून (B) 29 जून (C) 10 जून (D) 1 जून

20 जून

Q548. विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 28 मार्च (B) 13 जनवरी (C) 17 जून (D) 8 सितम्बर

17 जून

Q549. विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 10 मार्च (B) 2 फरवरी (C) 23 मई (D) 8 जून

8 जून

Q550. दुनिया में कौन सा देश इंटरनेट का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है ?

(A) चीन (B) अमेरिका (C) जापान (D) भारत

चीन

Leave a Comment