World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q106. विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जून (B) 30 जून (C) 14 जून (D) 5 जुलाई
14 जून
Q107. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 जून (B) 5 जून (C) 7 जून (D) 1 जून
5 जून
Q108. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मई (B) 11 जून (C) 31 मई (D) 1 अप्रैल
31 मई
Q109. विश्व थायराइड दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 अप्रैल (B) 18 मई (C) 25 मई (D) 12 अप्रैल
25 मई
Q110. विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 मई (B) 30 मई (C) 14 मई (D) 23 मई
23 मई
Q111. किस देश के कामी रीता शेरपा ने रिकॉर्ड 24वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की ?
(A) भूटान (B) नेपाल (C) चीन (D) भारत
नेपाल
Q112. अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 11 मई (B) 18 अप्रैल (C) 18 मई (D) 27 मई
18 मई
Q113. विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 11 मई (B) 17 जून (C) 11 जुलाई (D) 17 मई
17 मई
Q114. विश्व की पहली महिला क्रिकेट पत्रिका कौन सी है ?
(A) क्रिकवीमेनज़ोन (B) क्रिकज़ोन (C) फीमेलज़ोन (D) वीमेनज़ोन
क्रिकज़ोन
Q115. विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 8 मई (B) 7 मई (C) 11 मई (D) 9 मई
8 मई
Q116. विश्व थैलेसीमिया दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 8 अप्रैल (B) 8 मार्च (C) 8 जून (D) 8 मई
8 मई
Q117. किस देश के राजा ने अपनी बॉडीगार्ड से शादी की है ?
(A) वियतनाम (B) थाईलैंड (C) मलेशिया (D) घाना
थाईलैंड
Q118. विश्व सौर ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 मई (B) 9 मई (C) 6 मई (D) 1 मई
3 मई
Q119. अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 मई (B) 4 मई (C) 3 मई (D) 1 मई
1 मई
Q120. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 22 अप्रैल (B) 26 अप्रैल (C) 28 अप्रैल (D) 27 अप्रैल
26 अप्रैल
Q121. कौन सा भारतीय पहलवान 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग में विश्व रैंकिंग में पहले स्थान है ?
(A) सुशिल मलिक (B) योगेश्वर दत्त (C) दीपक राणा (D) बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया
Q122. किस देश ने रावण-1 नामक उपग्रह अन्तरिक्ष में लांच किया गया है ?
(A) नेपाल (B) मलेशिया (C) माली (D) श्रीलंका
श्रीलंका
Q123. अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 29 अप्रैल (B) 8 अप्रैल (C) 30 अप्रैल (D) 16 अप्रैल
29 अप्रैल
Q124. विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 अप्रैल (B) 25 अप्रैल (C) 22 अप्रैल (D) 30 अप्रैल
25 अप्रैल
Q125. किस देश ने अपनी जमीन पर नकली मंगल ग्रह बनाया है ?
(A) भारत (B) रूस (C) अमेरिका (D) चीन
चीन
Q126. विश्व विरासत दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 14 अप्रैल (B) 4 अप्रैल (C) 28 अप्रैल (D) 18 अप्रैल
18 अप्रैल
Q127. अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 अप्रैल (B) 6 अप्रैल (C) 12 अप्रैल (D) 18 अप्रैल
12 अप्रैल
Q128. अफ्रीका की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई ?
(A) नेस्पेर्स (B) रेम्ग्रो (C) फर्स्टरैंड (D) जूमिया
जूमिया
Q129. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 अप्रैल (B) 7 अप्रैल (C) 10 अप्रैल (D) 17 अप्रैल
10 अप्रैल
Q130. विश्व कैंसर दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 3 फरवरी (B) 2 फरवरी (C) 1 फरवरी (D) 4 फरवरी
4 फरवरी
Q131. अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 1 फरवरी (B) 3 फरवरी (C) 2 फरवरी (D) 4 फरवरी
2 फरवरी
Q132. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 22 मार्च (B) 10 जनवरी (C) 26 जनवरी (D) 6 अप्रैल
26 जनवरी
Q133. जम्मू और कश्मीर का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 23 जनवरी (B) 29 जनवरी (C) 20 जनवरी (D) 26 जनवरी
26 जनवरी
Q134. विश्व में सबसे सेहतमंद देश कौन सा है ?
(A) जापान (B) वियतनाम (C) मैक्सिको (D) स्पेन
स्पेन
Q135. पाकिस्तान की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी है ?
(A) सैयदा ताहिरा सफ्दार (B) रजनी कालरा (C) हसीना सिम्बा (D) रजिया हमीदा
सैयदा ताहिरा सफ्दार
Q136. निम्नलिखित में से किस देश को पहले निप्पन के नाम से जाना जाता था ?
(A) चीन (B) वियतनाम (C) जापान (D) श्रीलंका
जापान
Q138. अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पायी जाती है ?
(A) नाइजर (B) कांगो (C) जाम्बेजी (D) नील
कांगो
Q139. निम्न में से कौन-सी जनजाति नील नदी घाटी में निवास करती है ?
(A) मसाई (B) फेल्लाह (C) सकाई (D) फुलानी
फेल्लाह
Q140. इराक का प्राचीन नाम क्या है ?
(A) फारमोसा (B) मेसोपोटामिया (C) दहोमी (D) पर्शिया
मेसोपोटामिया
Q141. श्रीलंका को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(A) सीलोन (B) सैंडविच द्वीप (C) स्याम (D) सैलिसबरी
सीलोन
Q142. किस देश का प्राचीन नाम पार्शिया है ?
(A) ईरान (B) मलेशिया (C) इराक (D) ताइवन
ईरान