World GK In Hindi – World GK – World GK Questions

World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।

Q1. फ़ेडरेटेड स्टेट्स ऑफ़ माइक्रोनेशिया किस स्थान पर स्थित है?

(A) अटलांटिक महासागर (B) हिन्द महासागर (C) पश्चिमी प्रशांत महासागर (D) अरब सागर

पश्चिमी प्रशांत महासागर

Q2. सुदूर दक्षिण में स्थित लैंडलॉक्ड देश कौन सा है?

(A) माली (B) मलावी (C) लेसोथो (D) नाइजर

लेसोथो

Q3. किलीमंजारो पर्वत किस देश में स्थित है?

(A) तंज़ानिया (B) केन्या (C) नामीबिया (D) घाना

तंज़ानिया

Q4. अस्थेनोस्फीयर कहाँ पर स्थित है ?

(A) स्थलमंडल के नीचे (B) स्थलमंडल के ऊपर (C) समतापमंडल के ऊपर (D) आयनमंडल के नीचे

स्थलमंडल के नीचे

Q5. विश्व में प्राकृतिक गैस का सबसे अधिक भंडार किस देश में विद्यमान है?

(A) रूस (B) अमेरिका (C) चीन (D) ऑस्ट्रेलिया

रूस

Q6. न्यूकैसल बंदरगाह, विश्व का सबसे बड़ा कोयला निर्यातक बंदरगाह किस देश में स्थित है?

(A) ऑस्ट्रेलिया (B) अमेरिका (C) कनाडा (D) मेक्सिको

ऑस्ट्रेलिया

Q7. माउंट लोगन किस देश का सबसे ऊँचा बिंदु है?

(A) कनाडा (B) मेक्सिको (C) अमेरिका (D) ब्राज़ील

कनाडा

Q8. भारत में विश्व की कुल मैन्ग्रोव वनस्पति का कितना हिस्सा पाया जाता है?

(A) 6% (B) 9% (C) 3% (D) 12%

3%

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा दिन ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक लम्बा होगा?

(A) 22 सितम्बर (B) 22 दिसम्बर (C) 23 मार्च (D) 21 जून

22 दिसम्बर

Q10. विश्व का सबसे गर्म स्थान अल अजीजिया किस देश में स्थित है?

(A) लीबिया (B) नाइजीरिया (C) सूडान (D) कांगो

लीबिया

Q11. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सर्वाधिक पवनें प्रवाहित होती हैं?

(A) गोबी मरुस्थल (B) अंटार्कटिका (C) उत्तरी ध्रुव (D) हिन्द महासागर

अंटार्कटिका

Q12. वोल्टा नदी किस देश में बहती है?

(A) घाना (B) कांगो (C) केन्या (D) नाइजीरिया

घाना

Q13. दक्षिण एशिया में एकमात्र सक्रीय ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?

(A) श्रीलंका (B) मालदीव (C) भारत (D) मॉरिशस

भारत

Q14. निम्नलिखित में से दक्षिण एशिया में किस देश का जनसँख्या घनत्व सर्वाधिक है?

(A) पाकिस्तान (B) श्रीलंका (C) बांग्लादेश (D) मालदीव

बांग्लादेश

Q15. निम्नलिखित में से विश्व का सबसे बड़ा चाय निर्यातक देश कौन सा है?

(A) केन्या (B) भारत (C) श्रीलंका (D) चीन

भारत

Q16. कुरिल द्वीप से सम्बंधित विवाद किन दो देशों के बीच में है?

(A) रूस व चीन (B) जापान व चीन (C) रूस व उत्तर कोरिया (D) रूस व जापान

रूस व जापान

Q17. येओनप्येओंग द्वीप निम्नलिखित में से किन दो देशों के बीच विवादित क्षेत्र है?

(A) उत्तर कोरिया व जापान (B) उत्तर कोरिया व चीन (C) उत्तर कोरिया और दक्षिण  कोरिया (D) दक्षिण कोरिया व जापान

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया

Q18. कैतिमोर निम्नलिखित में से किस फसल की संकर वैरायटी है?

(A) मिर्च (B) कपास (C) पटसन (D) कॉफ़ी

कॉफ़ी

Q19. निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप ब्रूनेई, इंडोनेशिया और मलेशिया में बंटा हुआ है?

(A) सेबातिक द्वीप (B) बोर्नेओ द्वीप (C) मदुरा द्वीप (D) सिबेरुत द्वीप

सिबेरुत द्वीप

Q20. अंतर्राष्ट्रीय बांस व रत्तन नेटवर्क (इनबार) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) कोलोंबो (B) बीजिंग (C) गुवाहाटी (D) ढाका

बीजिंग

Q21. मार्गोसा तेल निम्नलिखित में से किस पेड़ से प्राप्त किया जाता है?

(A) फिकस (B) नीम (C) बबूल (D) बांस

नीम

Q22. विश्व के कुल कितने लैंडलॉक्ड विकासशील देश हैं?

(A) 32 (B) 33 (C) 34 (D) 35

33

1 thought on “World GK In Hindi – World GK – World GK Questions”

Leave a Comment