GK Questions सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षा, GK Questions से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं। इसलिए विभिन्न विषयों पर आधारित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से आप न केवल अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि GK Questions के बारे में अपनी जानकारी को भी बढ़ा सकते हैं।
GK Questions
501. मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया ?
(A) हमदनगर, बीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन (B) बहमनी सल्तनत के अधीन (C) देवगिरि के यादवों के अधीन (D) इनमें से कोई नहीं
देवगिरि के यादवों के अधीन
502. मराठों के ‘बर्गीगिरी ‘ (गुरिल्ला युद्ध प्रणाली / छापामार युद्ध प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया ?
(A) शाहजहाँ ने (B) जहाँगीर ने (C) औरंगजेब ने (D) मलिक अम्बर ने
मलिक अम्बर ने
503. निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक कौन था ?
(A) अकबर (B) शिवाजी (C) बालाजी (D) औरंगजेब
शिवाजी
504. शिवाजी के प्रशासन में ‘पेशवा’ कहा जाता था ?
(A) रक्षा मंत्री को (B) न्यायमंत्री को (C) धार्मिक मामलों के मंत्री को (D) प्रधानमंत्री को
प्रधानमंत्री को
505. ‘मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक’ किसे कहा जाता है ?
(A) बालाजी विश्वनाथ (B) बालाजी बाजीराव (C) राजाराम (D) बाजीराव I
बालाजी विश्वनाथ
506. निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की ?
(A) डच (B) फ्रांसीसी (C) पुर्तगाली (D) अंग्रेज
अंग्रेज
507. ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया ?
(A) तोरण की संधि (B) चित्तौड़ की संधि (C) पुरंदर की संधि (D) पुणे की संधि
पुरंदर की संधि
508. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
(A) रायचूर (B) रायगढ़ (C) कालानौर (D) आगरा
रायगढ़
509. किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी ?
(A) अकबर (B) शाहजहाँ (C) औरंगजेब (D) जहाँगीर
औरंगजेब
510. मराठों के ‘बर्गीगिरी ‘ (गुरिल्ला युद्ध प्रणाली / छापामार युद्ध प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया ?
(A) शाहजहाँ ने (B) औरंगजेब ने (C) मलिक अम्बर ने (D) जहाँगीर ने
मलिक अम्बर ने
511. निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक कौन था ?
(A) अकबर (B) बालाजी (C) शिवाजी (D) औरंगजेब
शिवाजी
512. शिवाजी के प्रशासन में ‘पेशवा’ कहा जाता था ?
(A) न्यायमंत्री को (B) प्रधानमंत्री को (C) धार्मिक मामलों के मंत्री को (D) रक्षा मंत्री को
प्रधानमंत्री को
513. ‘चौथ’ क्या था ?
(A) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर (B) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर (C) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर (D) अकबर द्वारा वसूल किया जानेवाला सिंचाई कर
पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर
514. ‘मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक’ किसे कहा जाता है ?
(A) बाजीराव I (B) बालाजी विश्वनाथ (C) बालाजी बाजीराव (D) राजाराम
बालाजी विश्वनाथ
515. ‘अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी ?
(A) अकबर (B) शिवाजी (C) कृष्णदेव राय (D) टीपू सुल्तान
शिवाजी
516. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे ?
(A) दादाजी कोण्डदेव (B) समर्थ रामदास (C) शाहजी भोंसले (D) इनमें से कोई नहीं
दादाजी कोण्डदेव
517. ‘दास बोध’ के रचनाकार हैं ?
(A) समर्थ रामदास (B) सूरदास (C) कबीरदास (D) तुलसीदास
समर्थ रामदास
518. ‘सरंजामी’ प्रथा किससे संबंधित थी ?
(A) मराठा भूराजस्व व्यवस्था (B) तालुकदारी प्रथा (C) कुतुबशाही प्रशासन (D) इनमें से कोई नहीं
मराठा भूराजस्व व्यवस्था
519. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था ?
(A) अफजल खाँ (B) शाइस्ता खाँ (C) सैयद बांदा (D) इनायत खाँ
अफजल खाँ
520. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे ?
(A) आगरा (B) कानपुर (C) दिल्ली (D) ग्वालियर
आगरा
521. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(A) बाजीराव सिंधिया (B) जीवाजीराव सिंधिया (C) महादजी सिंधिया (D) माधव राव सिंधिया
जीवाजीराव सिंधिया
522. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा वह कौन था ?
(A) काशीराज पंडित (B) हरचरण दास (C) दत्ताजी पिंगले (D) खफी खान
काशीराज पंडित
523. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) पन्हाला दुर्ग में (B) रायगढ़ दुर्ग में (C) शिवनेर के दुर्ग में (D) इनमें से कोई नहीं
शिवनेर के दुर्ग में
524. शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए ?
(A) 1666 ई० में (B) 1664 ई० में (C) 1667 ई० में (D) 1665 ई० में
1666 ई० में
525. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया ?
(A) बालाजी विश्वनाथ (B) नानाजी देशमुख (C) गंगाबाई (D) राजा राम
बालाजी विश्वनाथ
526. शिवाजी के ‘अष्टप्रधान’ का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था,वह था ?
(A) पंडित राव (B) सुमन्त (C) पेशवा (D) सचिव
सुमन्त
527. शिवाजी को ‘राजा’ की उपाधि किसने प्रदान की थी ?
(A) अहमदनगर के शासक ने (B) महाराजा जयसिंह ने (C) औरंगजेब ने (D) बीजापुर के शासक ने
औरंगजेब ने
528. शिवाजी ने कब ‘छत्रपति’ की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया ?
(A) जून, 1675 (B) जून, 1674 (C) अप्रैल, 1680 (D) अप्रैल, 1665
जून, 1674
529. काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान् ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया ?
(A) श्री विश्वनाथ शर्मा (B) गुरु रामदास (C) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट (D) इनमें से कोई नहीं
श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
530. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था ?
(A) जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान (B) कोंडाणा का अभियान (C) सलेहर का अभियान (D) कर्नाटक अभियान
कर्नाटक अभियान
531. शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा’ व ‘साहसी डाकू’ की संज्ञा किसने दी ?
(A) औरंगजेब (B) जयसिंह (C) अफजल खाँ (D) इनमें से कोई नहीं
औरंगजेब
532. शिवाजी के रामय में ‘अष्टप्रधान’ कहा जाता था ?
(A) शिवाजी के आठ महत्वपूर्ण सलाहकारों को (B) आठ मंत्रियों की एक परिषद को (C) आठ विद्वानों की सभा को (D) आठ सर्वाधिक बहादुर सैनिकों को, जो शिवाजी के अंगरक्षक होते थे
आठ मंत्रियों की एक परिषद को
533. ‘सर-ए-नौवत’ का अर्थ था ?
(A) विदेश मंत्री (B) सेनापति (C) गृह मंत्री (D) धर्म मंत्री
सेनापति
534. ‘चौथ’ मुगल क्षेत्रों की भूमि एवं पड़ोसी राज्यों की आय का चौथा हिस्सा होता था। इस कर को किस वंश के शासकों ने वसूला ?
(A) सिक्ख वंश (B) राजपूत वंश (C) मराठा वंश (D) इनमें से कोई नहीं
मराठा वंश
535. ‘सरदेशमुखी’ की वसूली शिवाजी इस आधार पर करते थे कि वे महाराष्ट्र पुश्तैनी ‘सरदेशमुख’ (प्रधान मुखिया) हैं। ‘सरदेशमुखी’ राजस्व का कितना प्रतिशत होता था ?
(A) 33 %’ (B) 25 %’ (C) 10 %’ (D) 20 %’
10 %’
536. मराठा काल में स्थायी घुड़सवार सेना एवं अस्थायी घुड़सवार सेना कहलाती थी ?
(A) सिलदार एवं पागा / बरगीर (B) बरगीर एवं पागा (C) पागा एवं बरगीर (D) पागा / बरगीर एवं सिलदार
पागा / बरगीर एवं सिलदार
537. मराठाकालीन घुड़सवार सेना में एक ‘हवलदार’ के अधीन कितने घुड़सवार होते थे ?
(A) 14 (B) 15 (C) 5 (D) 25
25
538. मराठाकालीन पैदल सेना में एक ‘नायक’ के अधीन कितने पायक या पद सैनिक होते थे ?
(A) 3 (B) 6 (C) 4 (D) 9
9
539. शिवाजी ने मजबूत नौसेना का गठन किया था। शिवाजी का सर्वप्रथम नौसैनिक बेड़ा कहाँ स्थापित था ?
(A) एलीफैन्टा (B) कोलाबा (C) जंजीरा (D) इनमें से कोई नहीं
कोलाबा
540. किसने ‘प्रतिनिधि पद का सृजन किया, जो पदक्रम में पेशवा से भी ऊपर था ?
(A) राजाराम (B) शाहू l (C) ताराबाई (D) शम्भाजी
राजाराम
541. शिवाजी के बाद क्रमशः दूसरा छत्रपति एवं दूसरा पेशवा कौन बना ?
(A) शाहू एवं धनाजी यादव (B) राजाराम एवं रामचन्द्र पंत (C) शम्भाजी एवं कवि कलश (D) इनमें से कोई नहीं
शम्भाजी एवं कवि कलश
542. किस मराठा शासक के शासनकाल को पेशवाओं के शासनकाल के नाम से जाना जाता है ?
(A) शिवाजी ॥ (B) राजाराम (C) शाहू (D) शम्भाजी
शाहू
543. मराठा मण्डल या मराठा राज्य संघ (Maratha Confederacy) की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई ?
(A) बालाजी विश्वनाथ (B) बालाजी बाजीराव (C) बाजीराव I (D) इनमें से कोई नहीं
बालाजी बाजीराव
544. मराठा साम्राज्य की सबसे बहादुर महिला कौन थी ?
(A) येसूबाई (B) सोयराबाई (C) सईबाई (D) ताराबाई
ताराबाई
545. वह अन्तिम छत्रपति कौन था जिसने संपूर्ण अधिकारों का भोग किया और जिसके बाद मराठा छत्रपति नाम के राजा रह गये और धीरे धीरे सारी शक्ति पेशवा के हाथ में चली गई ?
(A) प्रताप सिंह (B) शाहू II (C) शाहू I (D) रामराजा
शाहू I
546. किसे ‘लड़ाकू पेशवाऔर ‘हिन्दू शक्ति का अवतार’ कहा जाता था ?
(A) बालाजी बाजीराव (B) बाजीराव । (C) बालाजी विश्वनाथ (D) इनमें से कोई नहीं
बाजीराव ।
547. निम्न में से किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना ?
(A) बालाजी बाजीराव (B) बालाजी विश्वनाथ (C) बाजीराव । (D) इनमें से कोई नहीं
बाजीराव ।
548. किसके समय में मराठा शक्ति अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंची तथा साथ ही मराठा शक्ति का पतन भी आरंभ हुआ ?
(A) बाजीराव (B) बालाजी विश्वनाथ (C) बालाजी बाजीराव (D) इनमें से कोई नहीं
बालाजी बाजीराव
549. मराठा सचिवालय कहलाता था ?
(A) मुघतई (B) स्वराज (C) फाद (D) इनमें से कोई नहीं
फाद
550. किस मराठा सरदार ने सेना का गठन युरोपीय ढंग से किया ?
(A) मल्हारराव होल्कर (B) रघुनाथ राव / राघोवा (C) महदाजी सिंधिया (D) इनमें से कोई नहीं
महदाजी सिंधिया
551. किसने कहा है कि ‘मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति’ हुआ ?
(A) एम० जी० राणाई (B) ग्रान्ट डफ (C) आंद्रेविक (D) जदुनाथ सरकार
ग्रान्ट डफ
552. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था ?
(A) राजाराम (B) शम्भाजी (C) ताराबाई (D) जीजाबाई.
ताराबाई
553. शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा उन्हें छत्रपति की उपाधि कब दी गई ?
(A) 1627-1661 (B) 1630-1674 (C) 1625-1671 (D) 1626-1675
1630 – 1674
छत्रपति शिवाजी महाराज जन्म वर्ष 1630 उन्होंने वर्ष 1674 में ‘छत्रपति’ की उपाधि धारण की।
554. शिवाजी की मृत्यु के पश्चात् उतराधिकार के लिए किनके बीच लड़ाई हुई ?
(A) राजाराम और शम्भाजी (B) शम्भाजी और शिवाजी की विधवा (C) शम्भाजी और बाजीराव (D) इनमें से कोई नहीं
राजाराम और शम्भाजी
555. पेशवाई को कब समाप्त किया गया हैं ?
(A) 1802 (B) 1818 (C) 1861 (D) 1858
1818
556. बक्सर के युद्ध (1764) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था ?
(A) हेक्टर मुनरो (B) चार्ल्स आयर कूट (C) राबर्ट क्लाइव (D) वारेन हेस्टिग्स
हेक्टर मुनरो
557. बंगाल का वैध शासन कब से कब तक चला ?
(A) 1760 से 1793 तक (B) 1757 से 1767 तक (C) 1764 से 1793 तक (D) 1765 से 1772 तक
1765 से 1772 तक
558. वर्ष 1798 ई० में लाई वेलेस्ली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Alliance) को स्वीकार करनेवाला सबसे पहला भारतीय शासक था ?
(A) अवध का नवाब (B) कर्नाटक का नवाब (C) हैदराबाद का निजाम (D) मैसूर का राजा
हैदराबाद का निजाम
559. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था ?
(A) लॉर्ड मिण्टो (B) लार्ड कर्जन (C) लार्ड हेस्टिग्स (D) लॉर्ड कैनिंग
लॉर्ड कैनिंग
560. तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की ?
(A) मैसूर की संधि (B) मंगलौर की संधि (C) बिदनूर की संधि (D) श्रीरंगपट्टनम की संधि
श्रीरंगपट्टनम की संधि
561. ‘राज्यक्षय /हड़प निति /जब्ती सिद्धान्त’ (Doctrine of Lapse) किसके द्वारा लागू की गई थी ?
(A) विलियम बैंटिक (B) डलहौजी (C) हेस्टिग्स (D) कैनिंग
डलहौजी
562. किस सिख गुरु ने फारसी में ‘जफरनामा’ लिखा था ?
(A) गुरु हरिकिशन (B) .गुरु तेगबहादुर (C) गुरु हरिराय (D) गुरु गोविंद सिंह
गुरु गोविंद सिंह
563. भारत में डाक व्यवस्था शुरु करनेवाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?
(A) लार्ड वेलेस्ली (B) लार्ड बैंटिक (C) लार्ड आकलैण्ड (D) लार्ड डलहौजी
लार्ड डलहौजी
564. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी ?
(A) गुरु अमरदास ने (B) गुरु अर्जुनदेव ने (C) गुरु रामदास ने (D) गुरु अंगददेव ने
गुरु अर्जुनदेव ने
565. सिक्खों के सैन्य संप्रदाय खालसा पंथ’ का प्रवर्तन किसने किया ?
(A) हर किशन (B) तेग बहादुर (C) गुरु गोबिंद सिंह (D) हरराम
गुरु गोबिंद सिंह
566. 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया ?
(A) कैनिंग (B) कार्नवालिस (C) क्लाइव (D) हेस्टिंग्स
क्लाइव
567. सुगौली की संधि (1816 ई०) किनके बीच संपन्न हुई थी ?
(A) ईस्ट इंडिया कंपनी और मिथिला (B) ईस्ट इंडिया कंपनी और अवध (C) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल (D) अवध का नवाब और नेपाल
ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल
568. टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई० में कहाँ हुई थी ?
(A) श्रीरंगपट्टनम में (B) वांडीवाश में (C) मैसूर में (D) कुर्ग में
श्रीरंगपट्टनम में
569. हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य कब्जे गये थे ?
(A) मैसूर, सतारा व भावनगर (B) झांसी, नागपुर व ट्रावणकोर (C) झांसी, नागपुर व सतारा (D) झांसी, सतारा व मैसूर
झांसी, नागपुर व सतारा
570. ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे ?
(A) बैंटिक (B) कार्नवालिस (C) डलहौजी (D) रिपन
बैंटिक
571. वोडयार किसके शासक थे ?
(A) विजयनगर (B) मैसुर रियासत (C) ट्रावणकोर (D) इनमें से कोई नहीं
मैसुर रियासत
572. टीपू सुल्तान की राजधानी थी ?
(A) बंगलौर (B) भाग्यनगर (C) श्रीरंगपट्टनम (D) मैसूर
श्रीरंगपट्टनम
573. क्लाइव को बंगाल का गवर्नर यनाया गया ?
(A) 1758 ई० में (B) 1759 ई० में (C) 1756 ई० में (D) 1757 ई० में
1758 ई० में
574. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था ?
(A) कार्नवालिस (B) लार्ड कैनिंग (C) विलियम बैंटिक (D) वारेन हेस्टिंग्स
विलियम बैंटिक
575. द्वैध शासन नीति को किसने समाप्त किया था ?
(A) कर्जन (B) वारेन हेस्टिग्स (C) लार्ड रिपन (D) लार्ड माउण्टबैटन
वारेन हेस्टिग्स
576. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था ?
(A) सिक्खों ने (B) मुगलों ने (C) मराठों ने (D) राजपूतों ने
मराठों ने
577. प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था ?
(A) उड़ीसा (B) संयुक्त प्रांत (C) बर्मा (D) अवध
अवध
578. “आदिग्रंथ’ किसने संकलित किया था ?
(A) गुरु अर्जुन ने (B) गुरु गोविंद सिंह ने (C) गुरु रामदास ने (D) गुरु नानक ने
गुरु अर्जुन ने
579. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी ?
(A) 1835 के मैकाले के मिनट से (B) 1854 के वुड़ के डिस्पैच से (C) 1882 के हंटर आयोग से (D) 1813 के चार्टर अधिनियम से
1835 के मैकाले के मिनट से
580. भारत में निम्न वायसरायों में से किसके काल में इंडियन पीनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये ?
(A) लार्ड डलहौजी (B) लार्ड डफरिन (C) लार्ड कैनिंग (D) लार्ड मेयो
लार्ड कैनिंग
581. निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरु किए थे ?
(A) लार्ड कैनिंग (B) लार्ड विलियम बैंटिक (C) लार्ड आकलैंड (D) लार्ड डलहौजी
लार्ड डलहौजी
582. सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है ?
(A) लार्ड विलियम बैंटिक (B) लार्ड आकलैंड (C) लार्ड कैनिंग (D) लार्ड डलहौजी
लार्ड विलियम बैंटिक
583. निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन थे ?
(A) सादत खां ‘बुरहान-उल-मुल्क’ (B) शेर खां (C) सफदरजंग (D) शुजाउद्दौला
सादत खां ‘बुरहान-उल-मुल्क’
584. निम्नलिखित में से किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया पर युद्ध घोषित किया और वे बाद में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुए ?
(A) फर्रुखसियर (B) मुहम्मद शाह (C) शाह आलम II (D) जहाँदार शाह
शाह आलम II
585. ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट् कौन था ?
(A) अज़ीजुद्दीन आलमगीर ll (B) शाह आलम ll (C) मुहम्मद शाह (D) अहमद शाह
अज़ीजुद्दीन आलमगीर ll
586. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) हेस्टिग्स (B) बैंटिक (C) वेलेस्ली (D) कार्नवालिस
हेस्टिग्स
587. काल कोठरी (ब्लैक होल) की घटना, जिसमें 146 में से 123 लोग एक छोटी कोठरी में बंद कर दिए जाने के कारण मर गए थे, कहाँ घटी थी ?
(A) मुंगेर (B) ढाका (C) कलकत्ता (D) मुर्शिदावाद
कलकत्ता
588. ‘प्लासी के युद्ध के बाद भारत के लिए शाश्वत दुःख की काली रात का आरंभ हुआ’ – यह किस बंगला कवि का कथन है ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी (C) काजी नजरुल इस्लाम (D) नवीन चन्द्र सेन
नवीन चन्द्र सेन
589. किस इतिहासकार ने 1765 ई० से 1772 ई० तक कंपनी के राज्य को (द्वैध शासन के काल को) ‘डाकुओं का राज्य’ की संज्ञा दी है ?
(A) के० एम० पणिक्कर (B) ताराचंद (C) जदुनाथ सरकार (D) इनमें से कोई नहीं
के० एम० पणिक्कर
590. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ (Ring fence policy) संबंधित है ?
(A) लार्ड हेस्टिग्स से (B) वारेन हेस्टिंग्स से (C) लार्ड इलहौजी से (D) हेनरी लारेन्स से
वारेन हेस्टिंग्स से
591. इलाहाबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे बनाया था ?
(A) राजा शिताव राय (B) सय्यद गुलाम हुसैन (C) मुहम्मद रजा खान (D) राय दुर्लभ
मुहम्मद रजा खान
592. निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था ?
(A) राय दुर्लभ (B) राजा शिताब राय (C) अमीचंद (D) मानक चंद
राजा शिताब राय
593. रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था ?
(A) जमां शाह से (B) दोस्त मुहम्मद से (C) शाह शुजा से (D) शेर अली से
शाह शुजा से
594. ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टानोवा के युद्ध में हराया था ?
(A) सर आयरकूट (B) जनरल गोडाई (C) सर हेक्टर मुनरो (D) कैप्टेन पौपहेम
सर आयरकूट
595. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे ?
(A) हरि सिंह नलवा (B) शेर सिंह (C) नौनिहाल सिंह (D) खड़क सिंह
खड़क सिंह
596. किस सिख गुरु नै विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी ?
(A) गुरु गोविंद सिंह ने (B) गुरु तेगबहादुर ने (C) गुरु हरगोविंद ने (D) गुरु अर्जुनदेव ने
गुरु अर्जुनदेव ने
597. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था, था ?
(A) बक्सर का युद्ध (B) वांडीवाश का युद्ध (C) पानीपत का तीसरा युद्ध (D) प्लासी का युद्ध
बक्सर का युद्ध
598. 1 नवम्बर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था ?
(A) लार्ड कैनिंग ने (B) लार्ड बर्नहम ने (C) सर हारकोर्ट बटलर ने (D) लार्ड विलियम बैंटिक ने
लार्ड कैनिंग ने
599. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे ?
(A) अहलूवालिया (B) सुकरचकिया (C) रामगढ़िया (D) संधावालिया
सुकरचकिया
600. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था ?
(A) लार्ड विलियम बैंटिक ने (B) लार्ड हेस्टिंग्स ने (C) लार्ड हार्डिंग ने (D) लार्ड वेलेस्ली ने
लार्ड विलियम बैंटिक ने
2 thoughts on “GK Questions – GK Question In Hindi – Hindi GK Question”