GK Questions सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षा, GK Questions से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं। इसलिए विभिन्न विषयों पर आधारित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से आप न केवल अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि GK Questions के बारे में अपनी जानकारी को भी बढ़ा सकते हैं।
New Update :- GK Questions
101. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था ?
(A) हड़प्पा (B) लोथल (C) कालीबंगा (D) मोहनजोदड़ो
लोथल
102. चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपना अंतिम समय कंहा बिताया?
(A) श्रवणबेलगोला (B) तक्षशिला (C) पाटलिपुत्र (D) उज्जैन
श्रवणबेलगोला
103. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ?
(A) पूर्व मीमांसा (B) न्याय दर्शन (C) उत्तर मीमांसा (D) सांख्य दर्शन
सांख्य दर्शन
104. निम्न में से किसने रूस में लाल सेना का गठन किया था?
(A) ट्राटस्कि (B) लेनिन (C) त्रतासकी (D) इनमें से कोई नहीं
ट्राटस्कि
105. रुसी क्रांति के दौरान चेका का गठन किसने किया ?
(A) केरेन्सकी (B) प्लेखानोव (C) ट्राटस्कि (D) लेनिन
लेनिन
106. वैदिक काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था ?
(A) शिकार (B) कृषि (C) व्यापार (D) शिल्पकर्म
कृषि
107. निम्न में से किस क्रांति को अक्टूबर की क्रांति कहा जाता है ?
(A) इंग्लैण्ड की क्रांति (B) फ़्रांस की क्रांति (C) रुसी क्रांति (D) अमेरिकी क्रांति
रुसी क्रांति
108. रुसी साम्राज्य को राष्ट्रों का कारागार किसने कहा था ?
(A) लेनिन (B) प्लेखानोव (C) ट्राटस्कि (D) मार्क्स
लेनिन
109. सबसे पुराना वेद है ?
(A) ऋग्वेद (B) सामवेद (C) अथर्ववेद (D) यजुर्वेद
ऋग्वेद
110. हिन्द भारत की जनता के संदर्भ में `हिन्दू` शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था ?
(A) यूनानियों ने (B) रोमवासियों ने (C) चीनियों ने (D) अरबों ने
अरबों ने
111. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व किसने किया ?
(A) आस्ट्रिया (B) जर्मनी (C) हंगरी (D) इटली
जर्मनी
112. इटली के एकीकरण का पैगम्बर किसे कहा जाता है ?
(A) कैवूर (B) एमैनुएल (C) मेजिनी (D) गैरीबाल्डी
मेजिनी
113. निम्न में से कौन सा राजा प्रायः जनता के सम्पर्क में रहता था?
(A) बिन्दुसार (B) चन्द्रगुप्त मौर्य (C) अशोक (D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
अशोक
114. लाल कुर्ती नामक सेना का गठन किसने किया ?
(A) विक्टर एमैनुएल (B) कैवूर (C) गैरीबाल्डी (D) मेजिनी
कैवूर
115. महान सम्राट अशोक किस वंश के थे?
(A) गुप्त (B) शुंग (C) मौर्य (D) पल्लव
मौर्य
116. यंग इटली नामक संगठन किसने बनाया ?
(A) मेजिनी (B) कैवूर (C) गैरीबाल्डी (D) गिबर्टी
मेजिनी
117. SpaceX के संस्थापक कौन है?
(A) एलोन मस्क (B) मैक्स लेवचिन (C) पीटर थिएल (D) ल्यूक नोसेक
एलोन मस्क
118. यश भारती सम्मान किस भारतीय राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त है ?
(A) उत्तराखंड (B) पंजाब (C) महाराष्ट्र (D) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
119. किसने कविता के लिए “खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार” जीता है ?
(A) केकी एन दारूवाला (B) रंजीत होसकोटे (C) अरुंधति सुब्रमण्यम (D) कश्यप स्वामी
अरुंधति सुब्रमण्यम
120. निम्नलिखित में से कौन प्रार्थना समाज से सम्बंधित नहीं है?
(A) एन.जी. चन्दावरकर (B) महादेव गोविन्द रानाडे (C) आर.जी. भंडारकर (D) ज्योतिबा फूले
ज्योतिबा फूले
121. पाइरोमीटर (Pyrometer) निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?
(A) उच्च ताप (B) आद्रता (C) घनत्व (D) वायुमंडलीय दाब
उच्च ताप
122. आयोडीन के टिंचर (Tincture of Iodine) का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए होता है ?
(A) कैंसर के इलाज के रूप में (B) एंटीसेप्टिक के रूप में (C) स्टार्च की उपस्थिति के निर्धारण में (D) इनमें से कोई नहीं
एंटीसेप्टिक के रूप में
123. निम्नलिखित में से उस स्थान का नाम बताइए जहाँ पर सूफी संत निवास करते थे?
(A) खानकाह (B) इबादतखाना (C) पायगाह (D) लीवान
खानकाह
124. निम्न अक्षांश यानी अधिक वर्षा और उच्च अक्षांश यानी कम वर्षा. इसके तथ्य के पीछे क्या कारण हो सकता है ?
(A) समुद्र से दूरी (B) ऊँचाई (C) ऊँचाई (D) वाष्पीकरण
वाष्पीकरण
125. सामान्यतः 600 ft. समुद्र की गहराई पर जाने से कितना तापक्रम कम हो जाता है ?
(A) 10° (B) 150° (C) 100° (D) 200°
10°
126. BRICS सम्मलेन 2017 किस देश में हुआ ?
(A) शियामेन, चीन (B) दिल्ली, इंडिया (C) मोस्को, रूस (D) टोक्यो, जापान
शियामेन, चीन
127. किसने कहा ‘ मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा ?
(A) भगत सिंह (B) जवाहरलाल नेहरू (C) महात्मा गाँधी (D) राजेन्द्र प्रसाद
जवाहरलाल नेहरू
128. ‘Who lives if India dies’ किसकी उक्ति है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू (B) भगत सिंह (C) महात्मा गाँधी (D) इनमें से कोई नहीं
जवाहरलाल नेहरू
129. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) देवनागरी (B) सिन्धी (C) गुरुमुखी (D) इनमें से कोई नहीं
गुरुमुखी
130. किस लिपि को सभी लिपियों का जन्म दाता कहा जाता है ?
(A) मोडी (B) खरोष्ठी (C) ब्राह्मी (D) नागरी
ब्राह्मी
131. किस काल की लिपि को चित्राकार लिपि कहा जाता है ?
(A) सिन्धु काल (B) मौर्य काल (C) वैदिक काल (D) गुप्त काल
सिन्धु काल
132. जैन सूत्र में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
(A) 18 (B) 8 (C) 12 (D) 21
18
133. बौद्ध ग्रन्थ ‘ललित विस्तार’ में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
(A) 19 (B) 64 (C) 89 (D) 27
89
134. अशोक के शिलालेखों की क्या लिपि है ?
(A) देवनागरी (B) खरोष्ठी (C) गुरुमुखी (D) ब्राह्मी
ब्राह्मी
135. भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है ?
(A) मराठी (B) तमिल (C) तेलुगू (D) बांग्ला
तेलुगू
136. चोल शासकों की भाषा क्या थी ?
(A) तेलुगू (B) तमिल (C) कन्नड़ (D) संस्कृत
तमिल
137. हिन्दी भाषा भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है ?
(A) 50 % (B) 45 % (C) 55 % (D) 43.63 %
43.63 % 2011 की जनगणना के अनुसार
138. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है ?
(A) मलयालम (B) तेलुगू (C) तमिल (D) बांग्ला
बांग्ला
139. गोवा की स्वीकृत राजभाषा है ?
(A) पुर्तगाली (B) गुजराती (C) मराठी (D) कोंकणी
कोंकणी
140. कौन-सी भाषा देवभाषा है ?
(A) हिन्दी (B) खड़ी भाषा (C) संस्कृत (D) पाली
संस्कृत
141. भारत का प्राचीन भाषा है ?
(A) प्राकृत (B) संस्कृत (C) हिन्दी (D) पाली
संस्कृत
142. निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं ?
(A) ब्रिटेन (B) फ्रांस (C) यू. एस. ए (D) भारत
भारत
143. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) मैसूर (B) वाराणसी (C) हैदराबाद (D) उज्जैन
मैसूर
144. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1900 ई. (B) 1999 ई. (C) 1988 ई. (D) इनमें से कोई नहीं
1988 ई.
145. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1900 ई. (B) 1988 ई. (C) 1999 ई. (D) इनमें से कोई नहीं
1988 ई.
146. नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है ?
(A) पहली (B) छठी (C) चौथी (D) सातवीं
छठी
147. मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई ?
(A) जर्मनी (B) इंग्लैंड (C) भारत (D) इनमें से कोई नहीं
इंग्लैंड
मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सर्वप्रथम इंग्लैंड में हुई थी. इसे 1969 में स्थापित किया गया था. यह दुनिया का पहला मुक्त विश्वविद्यालय था जो दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करता था.
148. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1989 ई. (B) 1982 ई. (C) 1987 ई. (D) 1985 ई.
1985 ई.
149. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नई दिल्ली (B) कोलकाता (C) मुम्बई (D) इलाहाबाद
नई दिल्ली
दिल्ली के मैदान गढ़ी में है. यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना 20 सितंबर, 1985 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर हुई थी.
150. केन्द्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्थान कहाँ है ?
(A) हैदराबाद (B) बंगलौर (C) मुम्बई (D) नई दिल्ली
हैदराबाद
151. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) पंतनगर (B) लखनऊ (C) देहरादून (D) इज्जतनगर
इज्जतनगर
152. भारतीय खनन विद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) राँची (B) धनबाद (C) जमशेदपुर (D) इनमें से कोई नहीं
धनबाद
झारखंड प्रान्त के धनबाद नामक शहर में स्थित है।
153. फोर्ट विलियम कॉलेज कहाँ है ?
(A) आगरा (B) नई दिल्ली (C) मुम्बई (D) कोलकाता
कोलकाता
कोलकाता में स्थित प्राच्य विद्याओं एवं भाषाओं के अध्ययन का केन्द्र है। इसकी स्थापना १० जुलाई सन् १८०० को तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली ने की थी।
154. विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी (C) राजा राममोहन राय (D) इनमें से कोई नहीं
रवीन्द्रनाथ टैगोर
155. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर आयोग कब नियुक्त किया ?
(A) 1911 में (B) 1920 में (C) 1917 में (D) 1922 में
1917 में
156. मुगल काल में किस भाषा को रेख्तां कहा गया है ?
(A) उर्दू (B) तुर्की (C) अरबी (D) फारसी
उर्दू
157. भारत की किस भाषा को ‘ इटालियन ऑफ द ईस्ट’ कहा जाता है ?
(A) तमिल (B) मलयालम (C) तेलुगू (D) बांग्ला
तेलुगू
158. देश के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
(A) नगालैंड (B) सिक्किम (C) मणिपुर (D) मिजोरम
नगालैंड
159. निम्नलिखित देशों में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है ?
(A) म्यानमार (B) इण्डोनेशिया (C) मौरीशस (D) सिंगापुर
सिंगापुर
160. आमिर खुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई ?
(A) अवधी (B) भोजपुरी (C) ब्रज भाषा (D) खड़ी बोली
खड़ी बोली
161. त्रिपुरा की राजभाषा है ?
(A) हिन्दी (B) मलयालम (C) बांग्ला (D) नागा
बांग्ला
162. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को अपनी सरकारी भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की है ?
(A) राजस्थान (B) आन्ध्र प्रदेश (C) जम्मू-कश्मीर (D) मध्य प्रदेश.
जम्मू-कश्मीर
163. दूरदर्शन की प्रथम समाचार वाचिका कौन थी ?
(A) शोभना जगदीश (B) अविनाश कौर सरीन (C) प्रतिमा पुरी (D) सलमा सुल्तान
प्रतिमा पुरी
164. दूरदर्शन का दैनिक राष्ट्रीय कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया ?
(A) 1980 ई. (B) 1975 ई. (C) 1972 ई. (D) 1981 ई.
1972 ई.
165. सबसे अधिक डाकघर किस देश में है ?
(A) भारत (B) जापान (C) फ्रांस (D) चीन
भारत
166. यदि पोस्टल इंडेक्स नम्बर ६ से शुरू हो, तो वह डाकघर संभवतः किस राज्य में स्थित होगा ?
(A) महाराष्ट्र (B) कर्नाटक (C) केरल (D) इनमें से कोई नहीं
केरल
167. मुम्बई महानगर का STD कोड क्या है ?
(A) 011 (B) 033 (C) 022 (D) 044
022
168. निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ?
(A) दादू (B) तुलसीदास (C) रामानंद (D) कबीर
रामानंद
169. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली का प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1880 ई. (B) 1884 ई. (C) 1882 ई. (D) 1907 ई.
1880 ई.
170. भारत में डाक टिकट कब जारी किया गया ?
(A) 1859 ई. (B) 1882 ई. (C) 1854 ई. (D) इनमें से कोई नहीं
1854 ई.
171. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है ?
(A) भोपाल (B) गुवाहाटी (C) चेन्नई (D) बस्तर
भोपाल
172. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) हैदराबाद (B) चण्डीगढ़ (C) नई दिल्ली (D) देहरादून
देहरादून
173. राजस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) जस्ता (B) लोहा (C) ताँबा (D) ये सभी
जस्ता
174. धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है ?
(A) पालि (B) ग्रीक (C) तेलुगू (D) तमिल
तमिल
175. विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती है ?
(A) संघीय सरकार (B) अधिकारवादी सरकार (C) राष्ट्रपति सरकार (D) संसदीय सरकार
संसदीय सरकार
176. अनवार-ए-सुहैली ग्रंथ किसका अनुवाद है ?
(A) पंचतंत्र (B) रामायण (C) महाभारत (D) सूरसागर
पंचतंत्र
177. एलायंस एयर निम्नलिखित में से किसके पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी है ?
(A) जेट एयरवेज (B) इण्डियन एयरलाइन्स (C) सहारा एयरवेज (D) एयर इण्डिया
इण्डियन एयरलाइन्स
178. निजी क्षेत्र में देश का पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्माणाधीन है ?
(A) कोच्चि (B) गुवाहाटी (C) मोपा (D) हैदराबाद
कोच्चि
179. भारत की अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा है ?
(A) सहारा एयर (B) एयर इण्डिया (C) एलायंस एयर (D) इण्डियन एयरलाइन्स
एयर इण्डिया
180. ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनबायी ?
(A) अकबर (B) शेरशाह (C) जहाँगीर (D) शाहजहाँ
शेरशाह
181. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना किससे सम्बन्धित है ?
(A) सड़क परिवहन (B) जल परिवहन (C) वायु परिवहन (D) रेल परिवहन
सड़क परिवहन
182. पूर्व – पश्चिम एवं उत्तर दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं ?
(A) ग्वालियर (B) सागर (C) भोपाल (D) झांसी
झांसी
183. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 7 कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) 4 (B) 6 (C) 5 (D) 7
6
184. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के गैर परम्परागत स्त्रोत की श्रेणी में आता है ?
(A) कोयला (B) बायो गैस (C) प्राकृतिक गैस (D) पेट्रोलियम
बायो गैस
185. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है ?
(A) प्राकृतिक गैस (B) खनिज तेल (C) भूतापीय ऊर्जा (D) कोयला
भूतापीय ऊर्जा
186. निम्नलिखित में से किस प्रकार की ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण होता है ?
(A) जलीय ऊर्जा (B) सौर ऊर्जा (C) तापीय ऊर्जा (D) नाभिकीय ऊर्जा
सौर ऊर्जा
187. मूंगफली में दाने का औसत प्रतिशत होता है ?
(A) 50 (B) 65 (C) 70 (D) 85
70
188. निम्नलिखित किस बाघ संरक्षण स्थल से हाल ही में बाघों का गुप्त रूप से अदृश्य होने की खबर है ?
(A) रणथम्भौर (B) सिमलीपाल (C) भरतपुर (D) सरिस्का
सरिस्का
189. विश्व का सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट नेपाल में किस नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) त्रिकूट (B) गौरीशंकर (C) धवलगिरि (D) सागरनाथ
त्रिकूट
190. नेपाल की राजधानी काठमांडू किस नदी के तट पर अवस्थित है ?
(A) कोसी नदी के (B) बागमती नदी के (C) गोदावरी नदी के (D) नारायणी नदी
बागमती नदी के
191. देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े थे ?
(A) घनकुल (B) पण्डवानी (C) ढोकरा नृत्य (D) पंथी नृत्य
पंथी नृत्य
192. बेगम अख्तर का नाम किससे सम्बद्ध है ?
(A) शास्त्रीय वादन संगीत (B) शास्त्रीय गजल व ठुमरी (C) सूफी गजल (D) शास्त्रीय नृत्य
शास्त्रीय गजल व ठुमरी
193. निम्नलिखित में से कौन हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में सुविख्यात है ?
(A) शोभना नारायण (B) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी (C) पंडित युवराज (D) इनमें से कोई नहीं
एम. एस. सुब्बलक्ष्मी
194. हिंदुस्तानी संगीत का सर्वाधिक प्राचीन घराना है ?
(A) ग्वालियर घराना (B) लखनऊ घराना (C) जयपुर घराना (D) आगरा घराना
ग्वालियर घराना
195. हिन्दुस्तानी संगीत का घराना नहीं है ?
(A) किराना घराना (B) लखनऊ घराना (C) ग्वालियर घराना (D) आगरा घराना
लखनऊ घराना
196. ध्रुपद गायकी के लिए प्रसिद्ध घराना है ?
(A) मेवाती घराना (B) जयपुर घराना (C) किराना घराना (D) ग्वालियर घराना
ग्वालियर घराना
197. पण्डित भीम सेन जोशी हैं ?
(A) बांसुरी वादक (B) सितार वादक (C) ओडिसी नर्तक (D) हिंदुस्तानी गायक
हिंदुस्तानी गायक
198. गायक की ध्रुपद शैली का आरम्भ किसने किया ?
(A) अमीर खुसरो (B) तानसेन (C) विष्णु दिगंबर पलुस्कर (D) मानसिंह तोमर
मानसिंह तोमर
199. ऋतू वर्मा का संबंध है ?
(A) शास्त्रीय गायन से (B) पंडवाणी शैली से (C) गजल संगीत से (D) कर्नाटक संगीत से
पंडवाणी शैली से
200. माइकल जैक्सन संबंधित हैं ?
(A) बैले नृत्य से (B) पॉप संगीत से (C) पियानो वादन से (D) जॉज गायन से
पॉप संगीत से
2 thoughts on “GK Questions – GK Question In Hindi – Hindi GK Question”