GK Questions सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षा, GK Questions से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं। इसलिए विभिन्न विषयों पर आधारित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से आप न केवल अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि GK Questions के बारे में अपनी जानकारी को भी बढ़ा सकते हैं।
GK Questions
201. भातखण्डे संगीत महाविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) चण्डीगढ़ (B) लखनऊ (C) इलाहाबाद (D) अहमदाबाद
लखनऊ
202. अमीर खुसरो का नाम किस वाद्ययंत्र के आविष्कार से संबंधित है ?
(A) सितार (B) सरोद (C) शहनाई (D) तबला
सितार
203. निम्नलिखित में से कौन-से एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का गायक/गायिका है ?
(A) गीता चंद्रन (B) लीला सैम्बन (C) स्वप्न सुंदरी (D) गगूबाई हंगला
गगूबाई हंगला
204. जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया ?
(A) मूर्तिकला (B) चित्रकला (C) नाट्यकला (D) संगीत
चित्रकला
205. पश्चिम बंगाल में फर्शों पर चित्रकारी का कौन-सा रूप प्रसिद्ध है ?
(A) आइपना (B) कोल्लभ (C) रंगोली (D) अल्पना
अल्पना
206. प्रसिद्ध मीनाकारी थेवा कला का संबंध है ?
(A) बीकानेर से (B) बाँसवाड़ा से (C) प्रतापगढ़ से (D) जयपुर से
प्रतापगढ़ से
207. लोकनृत्य राहुल का संबंध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एकक्षेत्र से है ?
(A) पूर्वी क्षेत्र से (B) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से (C) मध्य क्षेत्र से (D) पश्चिमी क्षेत्र से
बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
208. नृत्य नाटक सूरदास एवं शंकरिया किस पेशेवर जाति से संबंध रखते हैं ?
(A) पातर (B) भवाई (C) नट (D) भाण्ड
भवाई
209. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) आल्हा -महोबा (B) रसिया – बरसाना (C) कजरी-मिर्जापुर (D) बिरहा – कन्नौज
बिरहा – कन्नौज
210. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ?
(A) नकल – बिहार (B) तमाशा – उड़ीसा (C) अंकियानाट – असम (D) इनमें से कोई नहीं
अंकियानाट – असम
211. निम्नलिखित में से कौन नृत्य विद्या से संबंधित नहीं है ?
(A) चाचरी (B) बिहू (C) घूमर (D) चैती
चैती
212. लोक नृत्य करने वाले को कहते हैं ?
(A) लौकिक (B) लोक नायक (C) लोक नर्तक (D) लोगों के साथ नाचना
लोक नर्तक
213. भारतीय लोक नृत्य नहीं है ?
(A) घूमर (B) गरबा (C) डांडिया (D) कथकली
कथकली
214. छपेली लोक नृत्य संबंधित है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश (C) हिमाचल प्रदेश (D) आंध्र प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
215. निम्नलिखित नृत्यों में से गुजरात से संबंध रखने वाला नृत्य कौन-सा है ?
(A) बॉस नृत्य (B) बिदेशिया (C) कुचीपुड़ी (D) डांडिया
डांडिया
216. किस भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए स्पीड पे(Speed Pay) की सेवा शुरू की है?
(A) वोडाफोन (B) आइडिया सेल्युलर (C) बीएसएनएल(BSNL) (D) भारती एयरटेल
बीएसएनएल(BSNL)
217. निम्न में से लीप वर्ष है ?
(A) 1998 (B) 1876 (C) 1758 (D) 1994
1876
218. इको.सिस्टम शब्द का प्रयोग किसने किया ?
(A) पि. स्तरहलर (B) वि. लाल (C) पेंक (D) ए. जी टेंसले
ए. जी टेंसले
219. स्त्री -पुरुष में लिंग के आधार पर भेद न किय जाने को क्या कहते है ?
(A) भेदभाव न करना (B) जेंडर सबेदनशीलता (C) स्त्रियों के प्रति उदासीनता (D) इनमें से कोई नहीं
जेंडर सबेदनशीलता
220. भारत मे पहली बार सफेद बाघ कहाँ देखा गया ?
(A) कोल्काता (B) जलगाँव (C) रेवा (D) भोपाल
रेवा
221. हॅपी फेस स्पाइडर (Happy face spider) नामक मकडी कहाँ पायी जाती है ?
(A) सब-सहारन अफ़्रीका (B) यूरोप (C) अफ्रिका (D) हेवाइयन आइलॅंड्स
हेवाइयन आइलॅंड्स
222. कब “शस्त्र व्यापार संधि(Arms Trade Treaty)” अस्तित्व में आई?
(A) दिसम्बर , 2014 (B) जनवरी, 2015 (C) फरवरी, 2015 (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
दिसम्बर , 2014
223. “भारत रत्न” से सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची में कौन शामिल नहीं है ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी (B) केआर नारायणन (C) मदन मोहन मालवीय (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
केआर नारायणन
224. “24 दिसंबर” देश में किस रूप में मनाया गया था
(A) 29th राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (B) 1st राष्ट्रीय सुशासन दिवस (C) सद्भावना दिवस (D) उपरोक्त सभी
29th राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
225. “मिशन इन्द्रधनुष ” का संबंध किससे है?
(A) टीकाकरण (B) इ-गवर्नेंस (C) अनौपचारिक कर्मचारी (D) महिला सुरक्षा
टीकाकरण
226. “सूर्य किरण” भारत और किस देश के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है
(A) बांग्लादेश (B) नेपाल (C) श्रीलंका (D) भूटान
नेपाल
227. TaxiforSure किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(A) मेरु कैब्स (B) उबर इण्डीया (C) ओला कैब्स (D) इनमें से कोई भी नहीं
ओला कैब्स
228. दुनिया का पहला 3-डी मुद्रित जेट इंजन किस देश ने विकसित किया है ?
(A) जर्मनी (B) जापान (C) ऑस्ट्रेलिया (D) अमेरीका
ऑस्ट्रेलिया
229. नालंदा विशवविधालय का संस्थापक था?
(A) समुन्द्रगुप्त (B) कुमारगुप्त (C) स्कंदगुप्त (D) धर्मपाल
कुमारगुप्त
230. उज्जैन का प्राचीनकाल में क्या नाम था?
(A) तक्षशिला (B) पाटलिपुत्र (C) अवन्तिका (D) इन्द्रप्रस्थ
अवन्तिका
231. भारत पर हूणों का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था?
(A) श्रीगुप्त (B) स्कंदगुप्त (C) समुद्रगुप्त (D) उपयुक्त
स्कंदगुप्त
232. सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
(A) बिम्बसार (B) पुष्यमित्र (C) अशोक (D) हर्षवर्धन
अशोक
233. अशोक के शिलालेखो को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?
(A) पाद्रेटी (B) जेम्स प्रिन्सेप (C) विलियम जोन्स (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
जेम्स प्रिन्सेप
234. बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए अशोक ने किसे श्रीलंका भेजा था?
(A) महेंद्र (B) उपगुप्त (C) महेंद्र एवं संघमित्रा दोनों (D) संघमित्रा
महेंद्र एवं संघमित्रा दोनों
235. चन्द्रगुप्त मौर्य अपने अंतिम दिनों में किस धर्म का अनुयायी बन गया था?
(A) जैन (B) बौद्ध (C) शैव (D) वैष्णव
जैन
236. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सबसे आगे थे?
(A) मुद्राएँ (B) कांस्य औजार (C) कपास (D) जौ
कपास
237. हाल ही में ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज की गई है. उस ग्रह का नाम क्या है ?
(A) जुम्ब्स – जी 1 (B) केल्ट 9-बी (C) सोलर पॉवर – K1 (D) पेंटास्ट्रीम 11-सी
केल्ट 9-बी
238. भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम क्या है?
(A) M60 Patton (B) Muntra (C) M60 Patton (D) Panzer 61
Muntra
239. गुप्त वंश ने लगभग कितने वर्षों तक शासन किया ?
(A) 300 वर्षों तक (B) 600 वर्षों तक (C) 100 वर्षों तक (D) 800 वर्षों तक
300 वर्षों तक
240. किस गुप्त शासक ने लिच्छवी वंश की राजकुमारी से विवाह किया ?
(A) विक्रमादित्य (B) स्कन्दगुप्त (C) चन्द्रगुप्त प्रथम (D) समुद्रगुप्त
चन्द्रगुप्त प्रथम
241. किस गुप्त राजा को विक्रमादित्य के नाम से भी जाना जाता था ?
(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय (B) समुद्रगुप्त (C) कुमारगुप्त (D) चन्द्रगुप्त प्रथम
चन्द्रगुप्त द्वितीय
242. महरौली (दिल्ली) के लौह स्तम्भ में किस शासक के विषय में जानकारी मिलती है?
(A) कुमारगुप्त (B) चन्द्रगुप्त प्रथम (C) विक्रमादित्य (D) स्कन्दगुप्त
विक्रमादित्य
243. जनपद की जानकारी मिलती है ?
(A) मेहरौली लौह-स्तम्भ से (B) बौद्ध साहित्य से (C) अर्थशास्त्र से (D) मठों से
बौद्ध साहित्य से
244. वज्जि महाजनपद क्या था?
(A) व्यापारिक राज्य (B) गणतंत्रीय (C) सैनिक राज्य (D) इनमें से कोई नहीं
गणतंत्रीय
245. जनपद में जाति-प्रथा किस पर आधारित थी?
(A) धर्म पर (B) व्यवसाय पर (C) जन्म पर (D) आय पर
जन्म पर
246. महाजनपद के गाँव का प्रधान क्या कहलाता था?
(A) मुखिया (B) ग्राम-प्रमुख (C) जिला अधिकारी (D) इनमें से कोई नहीं
ग्राम-प्रमुख
247. सूर्य के चारों तरफ एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है?
(A) पृथ्वी (B) वृहस्पति (C) मंगल (D) शुक्र
वृहस्पति
248. सुपर मून के समय चाँद लगभग कितना प्रतिशत बड़ा दिखता है?
(A) 5% (B) 50% (C) 14% (D) 20%
14%
249. निम्न में किसने “आइने-अकबरी” व “अकबरनामा” नामक पुस्तक लिखी है ?
(A) फैजी ने (B) अब्दुल रहीम (C) हकीम हुमाम ने (D) अबुल फजल
अबुल फजल
250. किस मुगल शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया था ?
(A) औरंगजेब (B) जहांगीर (C) अकबर (D) शाहजहां
शाहजहां
251. दिल्ली किस नदी के किनारे पर बसी हुई है ?
(A) सतलज (B) यमुना (C) मंदाकिनी (D) व्यास
यमुना
252. दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था ?
(A) 1836 ई. (B) 1827 ई. (C) 1830 ई. (D) 1825 ई.
1836 ई.
253. देश में दिल्ली हरियाली में कौन-से स्थान पर है ?
(A) प्रथम (B) तीसरा (C) दूसरा (D) चौथा
चौथा
254. निमन्लिखित में कौन सी नदी विभ्रंश घाटी से होकर गुजरती है?
(A) व्यास (B) कृष्णा (C) ताप्ती (D) गोदावरी
गोदावरी
255. रिहंद बांध किस राज्य में है?
(A) पंजाब (B) उत्तर प्रदेश (C) महाराष्ट्र (D) बिहार
उत्तर प्रदेश
256. गुप्त वंश के किस शासक ने हूणों को परास्त किया?
(A) स्कन्दगुप्त (B) समुद्रगुप्त (C) रामगुप्त (D) चंद्रगुप्त द्वितीय
स्कन्दगुप्त
257. किसको ” भारत का उद्धारक व स्थानीय स्वशासन का जनक ” कहा जाता है ?
(A) लार्ड हेन्स्टिन (B) लॉर्ड रिपन (C) लार्ड पैट्रिक (D) लार्ड लिटन
लार्ड लिटन
258. वल्लभाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं?
(A) अद्वैत (B) शुद्धाद्वैत (C) द्वैताद्वैत (D) विशिष्टाद्वैत
शुद्धाद्वैत
259. चौपाई के चारों चरणों में कितनी मात्राएँ होती है?
(A) तेरह (B) सोलह (C) चौदह (D) सत्रह
सोलह
260. भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
(A) 1747 ई. में (B) 1749 ई. में (C) 1748 ई. में (D) 1847 ई. में
1847 ई. में
261. संवैधानिक सभा की स्थापना किसके द्वारा हुई?
(A) क्रिप्स प्रस्ताव (B) मांउटबेटन योजना (C) कैबिनेट मिशन योजना (D) इनमें से कोई नहीं.
कैबिनेट मिशन योजना
262. शारदा अधिनियम किससे सम्बन्धित था?
(A) भारतीय साहित्य (B) भारतीय अर्थव्यवस्था (C) भारतीय विवाह व्यवस्था (D) भारतीय प्रशासन
भारतीय विवाह व्यवस्था
263. अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे?
(A) 4 (B) 9 (C) 5 (D) 7
9
264. ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन निष्कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा?
(A) तिलक (B) रमेशचन्द्र गुप्ता (C) दादा भाई नौरोजी (D) अरविंद घोष
रमेशचन्द्र गुप्ता
265. ‘मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया है?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केन्द्रीय सरकार (B) भारतीय विधा भवन (C) साहित्य अकादमी (D) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
266. इकबाल सम्मान मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(A) साम्प्रदायिक सदभावना (B) शौर्य (C) रचनात्मक उर्दू लेखन (D) राष्ट्रीय एकता
रचनात्मक उर्दू लेखन
267. राष्ट्रिय आय निकालने के लिए एन एन पी में से निम्नलिखित में से किसको घटाया जाता है ?
(A) पूंजी उपभोग छूट (B) इमदाद (C) अप्रत्यक्ष कर (D) ब्याज
अप्रत्यक्ष कर
268. वह स्थानीय शासक कौन था, जिससे मई 1498 में कालीकट में पहुँचने पर वास्कोडिगामा मिला था ?
(A) सिराज (B) राजेन्द्रन नायर (C) भगवान लाल (D) जामोरिन
जामोरिन
269. भारत में ऐसा कौन – सा पहला राज्य है , जहाँ पंचायत राज प्रणाली लागू की गई थी ?
(A) महाराष्ट्र (B) आँध्रप्रदेश (C) तमिलनाडु (D) राजस्थान
राजस्थान
270. निम्नलिखित में से किस शहर में मार्च 2013 में देश का सबसे पहला महिला डाकघर स्थापित किया गया है ?
(A) बंगलुरु (B) चेन्नई (C) नई दिल्ली (D) मुंबई
नई दिल्ली
271. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में सबसे पुरानी चट्टान है ?
(A) शिवालिक (B) भारत गंगा का मैदानी क्षेत्र (C) हिमालय (D) अरावली
शिवालिक
272. वह जोत जो किसानों को कम से कम एक जीविका तो उपलब्ध कराती है, कहलाती है ?
(A) अनुकूलतम जोत (B) आर्थिक जोत (C) जीविका जोत (D) सीमान्त जोत
आर्थिक जोत
273. महाभाष्य लिखा था ?
(A) मनु ने (B) बाण ने (C) गार्गी ने (D) पतंजलि ने
पतंजलि ने
274. बाबर की पुत्री का क्या नाम था?
(A) गुलबदन बेगम (B) रजिया बेगम (C) सायरा बेगम (D) रुक्सार बेगम
गुलबदन बेगम
275. औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर हैं?
(A) आगरा (B) औरंगाबाद (C) दिल्ली (D) कानपुर
औरंगाबाद
276. शाहजंहा की बेगम मुमताज महल (जिसकी याद में ताजमहल बनवाया गया था) की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?
(A) कानपुर (B) नागपुर (C) दिल्ली (D) बुरहानपुर
बुरहानपुर
277. किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया था?
(A) इब्राहिम लोदी (B) अकबर (C) जहांगीर (D) बाबर
अकबर
278. अकबर और महाराणा प्रताप के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता हैं?
(A) प्लासी का युद्ध (B) कुरुक्षेत्र का युद्ध (C) पानीपत का युद्ध (D) हल्दीघाटी का युद्द्ध
हल्दीघाटी का युद्द्ध
279. पानीपत का दुसरा युद्ध किनके मध्य हुआ था?
(A) अकबर और महाराणा प्रताप (B) अकबर और हेमू (C) बाबर और महाराणा प्रताप (D) बाबर और हेमू
अकबर और हेमू
280. हुमायूं ने शेर शाह सूरी पर किस सन में विजय प्राप्त की थी?
(A) 1550 (B) 1650 (C) 1540 (D) 1450
1540
281. भारत में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना किस सन में हुई थी?
(A) 1535 (B) 1526 (C) 1455 (D) 1250
1526
282. भारत का प्रथम मुग़ल शासक कौन था?
(A) बाबर (B) शाहजंहा (C) अकबर (D) औरंगजेब
बाबर
283. अंग्रेजो से मुक्ति से पाने के लिए आजाद हिन्द की फौज की स्थापना किसने की थी?
(A) भगत सिंह (B) महात्मा गाँधी (C) चंद्रशेखर आजाद (D) राजगुरु
चंद्रशेखर आजाद
284. झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई और अंग्रेजो के मध्य युद्ध किस सन में हुआ था?
(A) 1858 (B) 1855 (C) 1857 (D) 1902
1858
285. ईस्ट इंडिया कंपनी ने टीपू सुलतान पर किस सन में विजय प्राप्त की थी?
(A) 1897 (B) 1795 (C) 1792 (D) 1752
1792
286. ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में पहला व्यापार केन्द्र किस स्थान पर बना?
(A) बंगाल (B) सूरत (C) कलकत्ता (D) नागपुर
सूरत
287. ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति किस सन् में मिली?
(A) 1625 (B) 1650 (C) 1750 (D) 1715
1625
288. भारत में चावल कृषित क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की कोटि है ?
(A) प्रथम (B) चतुर्थ (C) तृतीय (D) द्वितीय
प्रथम
289. हिन्दू व जैन धर्म में ब्रह्माण्ड का केंद्र किसे माना गया है?
(A) कैलाश पर्वत (B) उज्जैन (C) मेरु पर्वत (D) पुष्कर झील
मेरु पर्वत
290. चन्द्रमा के आंतरिक भाग की परछाई को क्या कहा जाता है?
(A) पेनुम्ब्रा (B) अडुलारेनसेंस (C) अन्तुम्ब्रा (D) उम्ब्रा
उम्ब्रा
291. पृथ्वी द्वारा प्राप्त की जाने वाली उर्जा का कुछ हिस्सा परावर्तित किया जाता है, उसे क्या कहा जाता है?
(A) पृथ्वी का विकिरण (B) ध्रुवीय सी-सा (C) अर्थ स्केटेरिंग (D) पृथ्वी का अल्बीडो
पृथ्वी का अल्बीडो
292. नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 7 मई (B) 9 मई (C) 6 मई (D) 8 मई
9 मई
293. ‘त्रिपिटक’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) सिक्खों से (B) जैनियों से (C) हिन्दुओं से (D) बौद्धों से
बौद्धों से
294. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 मार्च (B) 28 अप्रैल (C) 22 मार्च (D) 24 अप्रैल
24 अप्रैल
295. अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 जनवरी (B) 2 फरवरी (C) 20 जनवरी (D) 20 फरवरी
20 फरवरी
296. हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 25 दिसम्बर (B) 25 जनवरी (C) 25 फरवरी (D) 25 नवम्बर
25 जनवरी
297. लुईस ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी (B) 4 जनवरी (C) 3 जनवरी (D) 5 जनवरी
4 जनवरी
298. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 20 दिसम्बर (B) 2 दिसम्बर (C) 13 दिसम्बर (D) 24 दिसम्बर
24 दिसम्बर
299. पाकिस्तान ने पीओके स्थित किस मंदिर के लिए कॉरीडोर खोलने की मंजूरी दी है ?
(A) भवानी मंदिर (B) शारदा मंदिर (C) जानकी मंदिर (D) कुष्मांडा मंदिर
शारदा मंदिर
300. किस राज्य के सबरीमाला मंदिर के बोर्ड ने हर उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने के कोर्ट के फैसले को स्वीकार कर लिया है ?
(A) महाराष्ट्र (B) आंध्र प्रदेश (C) केरल (D) तमिलनाडु
केरल
2 thoughts on “GK Questions – GK Question In Hindi – Hindi GK Question”