GK Questions – GK Question In Hindi – Hindi GK Question

GK Questions सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षा, GK Questions से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं। इसलिए विभिन्न विषयों पर आधारित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से आप न केवल अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि GK Questions के बारे में अपनी जानकारी को भी बढ़ा सकते हैं।

GK in Hindi 2025

601. किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की ?

(A) सिराजुद्दौला (B) मीर जाफर (C) मीर कासिम (D) अलीवर्दी खाँ

मीर कासिम

602. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?

(A) गुरु अंगद  (B) गुरु अर्जुनदेव (C) गुरु गोविन्द सिंह (D) गुरु रामदास

गुरु गोविन्द सिंह

603. बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था ?

(A) शाह आलम l (B) औरंगजेब (C) बहादुरशाह जफर (D) शाह आलम ll

शाह आलम ll

बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय था। इस युद्ध में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने मीर कासिम (बंगाल के नवाब), शुजाउद्दौला (अवध के नवाब), और शाह आलम द्वितीय (मुगल सम्राट) के संयुक्त बल को हराया था।

604. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गये थे ?

(A) 1799 ई० (B) 1769 ई० (C) 1857 ई० (D) 1793 ई०

1799 ई०

605. किसके शासनकाल में ‘ब्लैक होल’ दुर्घटना घटित हुई थी ?

(A) मीर जाफर (B) मीर कासिम (C) सिराजुद्दौला (D) अलीवर्दी खाँ

सिराजुद्दौला

606. सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे ?

(A) गुरु तेगबहादुर (B) गुरु गोविंद सिंह (C) गुरु अर्जुनदेव (D) इनमें से कोई नहीं

गुरु गोविंद सिंह

607. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्य का प्रारंभ किया ?

(A) 1857 का विद्रोह (B) प्लासी का युद्ध (C) मैसूर की तीसरी लड़ाई (D) बक्सर का युद्ध

प्लासी का युद्ध

608. डिंडीगुल नाम है ?

(A) तमिलनाडु में एक नगर का (B) कर्नाटक में एक त्योहार का (C) आंध्र प्रदेश में एक तटीय (D) केरल में एक पक्षी विहार का

तमिलनाडु में एक नगर का

609. बंगाल के किस गवर्नर के समय में सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकत्ता स्थानान्तरित किया गया ?

(A) वेन्सिटार्ट (B) कर्टियर (C) वारेन हेस्टिंग्स (D) राबर्ट क्लाइव

वारेन हेस्टिंग्स

610. किस अधिनियम के तहत वारेन हेस्टिग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बनाये गये ?

(A) 1793 का चार्टर ऐक्ट (B) 1813 का चार्टर ऐक्ट (C) 1833 का चार्टर ऐक्ट (D) 1773 का रेग्युलेटिंग ऐक्ट

1773 का रेग्युलेटिंग ऐक्ट

611. किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी ?

(A) वेन्सिटार्ट (B) वारेन हेस्टिंग्स (C) वेरेस्ट (D) राबर्ट क्लाइव

वारेन हेस्टिंग्स

612. बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारित किया गया ?

(A) कार्नवालिस (B) वेलेस्ली (C) वारेन हेस्टिंग्स (D) लार्ड मिण्टों

वारेन हेस्टिंग्स

613. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे ? 

(A) मीर कासिम (B) टीपू सुल्तान (C) शाह आलम II (D) हैदर अली

टीपू सुल्तान

614. ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ ?

(A) डलहौजी के समय से (B) लिटन के समय से (C) कर्जन के समय से (D) डफरिन के समय से

डलहौजी के समय से

615. ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन संबद्ध था ?

(A) एलेक्जेंडर बनर्स (B) जनरल हेनरी प्रेन्डरग्रान्ट (C) कर्नल स्लीमैन (D) कैप्टन राबर्ट पेम्बरटन

कर्नल स्लीमैन

616. 1707 ई० में औरंगजेब की मृत्यु के बाद मुहम्मद मुअज्जम किस नाम से मुगल राजसिंहासन पर बैठा ?

(A) जहांदारशाह (B) मुहम्मदशाह (C) शाह आलम II (D) बहादुरशाह I

बहादुरशाह I

617. बहादुरशाह I की मृत्यु के बाद जहांदारशाह मुगल सिंहासन पर आसीन हुआ। वह किसकी सहायता से सम्राट् बना ?

(A) अब्दुल्ला खां (B) हुसैन अली खां (C) जुल्फिकार खां (D) इनमें से कोई नहीं

जुल्फिकार खां

618. फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना ?

(A) सैय्यद बंधु (B) मीर जुमला (C) मुहम्मद अमीर खां (D) जुल्फिकार खां

सैय्यद बंधु

619. ‘नृप निर्माता’ (King Maker) के रूप में किन्हें जाना जाता है ?

(A) जुल्फिकार खां (B) सैय्यद बंधु (C) चिनकिलिच खां (D) मीर जुमला

सैय्यद बंधु

620. सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी ?

(A) फरूखसियर (B) रफी-उद-दरजात (C) रफीउद्दौला (D) जहांदार शाह

फरूखसियर

621. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ ?

(A) रफी-उद्-दरजात (B) शाहआलम ॥ (C) मुहम्मदशाह (D) फर्रुखसियर

मुहम्मदशाह

622. किस मुगल बादशाह का मूल नाम रौशन अख्तर था ?

(A) बहादुरशाह II (B) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’ (C) शाह आलम ॥ (D) इनमें से कोई नहीं

मुहम्मदशाह ‘रंगीला’

623. अवध, हैदराबाद, भरतपर, रुहेलखंड एवं फरूखाबाद किस मुगल शासक के समय में स्वतंत्र हुए ?

(A) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’ (B) शाहआलम ॥ (C) फर्रुखसियर (D) अहमदशाह

मुहम्मदशाह ‘रंगीला’

624. किसने मुर्शिदाबाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायी ?

(A) शुजाउद्दीन (B) अलीवर्दी खां (C) सिराजुद्दौला (D) मुर्शीद कुली जाफर खां

मुर्शीद कुली जाफर खां

625. मुर्शीद कुली जाफर खां को बंगाल (1717 ई०) तथा उड़ीसा (1719 ई०) की सूबेदारी किस मुगल बादशाह से मिली ?

(A) जहांदारशाह (B) फर्मवासियर (C) मुहम्मदशाह। (D) बहादुरशाह l

फर्मवासियर

626. निम्नलिखित में से किसे ‘जाटों का अफलातून’ (Plato of Jats) एवं जाटों का आदरणीय व विद्वान व्यक्ति’ (The Jat Ulysses) कहा जाता है ?

(A) बदन सिंह (B) चूरामन (C) सूरजमल (D) इनमें से कोई नहीं

सूरजमल

627. किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया ?

(A) राजाराम (B) चुरामन (C) बदन सिंह (D) गोकुला

चुरामन

628. किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे ?

(A) कर्नाटक के नवाब (B) बंगाल के नवाब (C) अवध के नवाब (D) इनमें से कोई नहीं

अवध के नवाब

629. किस मुगल बादशाह ने 1733 ई० में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की ?

(A) फर्रुखसियर (B) अहमदशाह l (C) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’ (D) बहादुरशाह ।

मुहम्मदशाह ‘रंगीला’

630. बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उत्तराधिकारी कौन हुआ ?

(A) सरफराज (B) मीर कासिम (C) मीर जाफर (D) सिराजुद्दौला

सिराजुद्दौला

631. इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16 अगस्त 1765) किनके बीच हुई ?

(A) मीर कासिम एवं क्लाइव (B) शुजाउद्दौला एवं क्लाइव (C) शाह आलम II एवं क्लाइव (D) इनमें से कोई नहीं

शुजाउद्दौला एवं क्लाइव

632. ‘कर्नल क्लाइव का गधा या सियार’ की संज्ञा किसे दी गई थी ?

(A) मीर जाफर (B) मीर कासिम (C) नज्मुद्दौला (D) सिराजुद्दौला

मीर जाफर

633. कलकत्ता की सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने बंगाल के किस नवाब को ‘भूसे से भरे एक बैताल (फैन्टम)’ के रूप में उल्लिखित किया ?

(A) नज्मुद्दौला (B) सैफुद्दौला (C) मुबारकुद्दौला (D) मीर जाफर

मुबारकुद्दौला

634. किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया ?

(A) टीपू सुल्तान (B) इम्मदि चिक्क कृष्णराज (C) हैदर अली (D) इनमें से कोई नहीं

हैदर अली

635. किसने घोषणा कर रखी थी कि ‘यह अंग्रेजों को पहले तो अकार्ट से निकाल बाहर करेगा और अंतत: भारत से ?

(A) हैदर अली (B) टीपू सुल्तान (C) मुहम्मद अली (D) चंदा साहिब

हैदर अली

636. हैदर अली की मृत्यु (1782 ई०) किस युद्ध के दौरान हुई थी ?

(A) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (B) चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध (C) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (D) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध

द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध

637. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के समय गवर्नर-जनरल कौन था ?

(A) लार्ड कार्नवालिस (B) लार्ड वेलेस्ली (C) सर जान शोर (D) वारेन हेस्टिंग्स

वारेन हेस्टिंग्स

638. किसने कहा था : ‘मैं अंग्रेजों के स्थल साधनों को तो समाप्त कर सकता हैं परन्तु समुद्र को नहीं सुखा सकता’ ?

(A) सिराजुद्दौला ने (B) मीर कासिम ने (C) टीपू सुल्तान ने (D) हैदर अली ने

टीपू सुल्तान ने

639. किसकी अत्यंत प्रिय उक्ति थी : “भेड़ की तरह एक लंबी जिंदगी जीने से कहीं बेहतर है शेर की तरह एक दिन जीना’ ?

(A) टीपू सुल्तान (B) अलीवर्दी खां (C) मीर कासिम (D) हैदर अली

टीपू सुल्तान

640. किस सिख गुरु ने प्रत्येक सिख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ। किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया ?

(A) हरगोविंद (B) तेगबहादुर (C) गुरु गोविंद सिंह (D) अर्जुनदेव

अर्जुनदेव

641. निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनीतिक उदेश्यों को प्राप्त करने के लिए नहीं किया था ?

(A) समामेलन (B) युद्ध (C) धोखेबाजी (D) सहायक संधि

धोखेबाजी

642. किस सिक्ख गुरु ने कहा था : ‘सर दाद, सिरें (सार) न दाद’ (मैंने सिर कटवा दिया लेकिन अपना रहस्य नहीं बताया) ?

(A) तेगबहादुर (B) गुरु गोविंद सिंह (C) हरगोविंद (D) अर्जुनदेव

तेगबहादुर

643. किस सिक्ख गुरु को ‘बाकला द बाबा ‘ (बाकला के बाबा) कहा जाता है ?

(A) गुरु गोविंद सिंह (B) तेगबहादुर (C) अर्जुनदेव (D) इनमें से कोई नहीं.

तेगबहादुर

644. किसने मुखलिशपुर में लोहागढ़/ लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया ?

(A) गुरु गोविंद सिंह (B) बंदा बहादुर (C) रणजीत सिंह (D) तेगबहादुर

बंदा बहादुर

645. किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई ?

(A) शाह आलम II (B) बहादुरशाह I (C) मुहम्मदशाह I (D) फर्रुखसियर

फर्रुखसियर

646. सैनिक संगठन ‘खालसा दल’ की स्थापना किसने की ?

(A) कपूर सिंह (B) रणजीत सिंह (C) महासिंह (D) गुरु गोविंद सिंह

कपूर सिंह

647. रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की ?

(A) अमृतसर (B) कांगड़ा (C) मालवा (D) लाहौर

लाहौर

648. रणजीत सिंह को किस विजय अभियान के फलस्वरूप जमजमां नामक तोप की प्राप्ति हुई ?

(A) अमृतसर विजय अभियान (B) मालवा विजय अभियान (C) कांगड़ा विजय अभियान (D) लाहौर विजय अभियान

अमृतसर विजय अभियान

649. सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है ?

(A) अलेक्जेंडर बर्न्स (B) आउट्रम (C) सर चाल्र्स नेपियर (D) मैकाले

सर चाल्र्स नेपियर

650. सहायक संधि के संबंध में किसने कहा : ‘हमारी नीति और हमारे लक्ष्य ने भारतीय राज्यों को शून्य की स्थिति में पहुंचा दिया हैं ?

(A) टॉमस मुनरो (B) लार्ड डलहौजी (C) लार्ड वेलेस्ली (D) इनमें से कोई नहीं

लार्ड वेलेस्ली

651. सहायक संधि के संदर्भ में किसने कहा था : ‘स्थानीय राजाओं का अस्तित्व उसी दिन समाप्त हो गया जिस दिन वे कंपनी द्वारा सुरक्षित बने या कम्पनी उनकी सहायक बनी’ ?

(A) लार्ड डलहौजी (B) कार्ल माक्र्स (C) लार्ड वेलेस्ली (D) टॉमस मुनरो

कार्ल माक्र्स

652. भारत में सहायक संधि का जन्मदाता / आविष्कारक था ?

(A) लार्ड डलहौजी (B) लार्ड वेलेस्ली (C) डुप्ले (D) इनमें से कोई नहीं

डुप्ले

653. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप किसने प्रदान किया था ?

(A) लार्ड डलहौजी (B) डुप्ले (C) क्लाइव (D) लार्ड वेलेस्ली

लार्ड वेलेस्ली

654. गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगानेवाला गवर्नर जनरल था ?

(A) विलियम बैंटिक (B) लार्ड वेलेस्ली (C) लार्ड डलहौजी (D) लार्ड हार्डिंग

लार्ड डलहौजी

655. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी ?

(A) लाहौर (B) अमृतसर (C) पेशावर (D) रावलपिंडी

लाहौर

656. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दिल्ली में नादिरशाह के सैन्य अभियान की सफलता के लिए संभव कारण नहीं था ?

(A) दिल्ली की रक्षा के लिए विलम्ब से तैयारी (B) कमजोर मुगल सम्राट (C) उत्तर पश्चिम सीमांत में मजबूत रक्षा का अभाव (D) आक्रमण सेना द्वारा बेहतर सैन्य प्रौद्योगिकी का प्रयोग

आक्रमण सेना द्वारा बेहतर सैन्य प्रौद्योगिकी का प्रयोग

657. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध (1769-69) में कौन विजयी हुआ ?

(A) हैदर अली (B) मराठा (C) अंग्रेज (D) हैदराबाद का निर्माण

हैदर अली

658. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था ?

(A) सिराजुद्दौला (B) मीर जाफर (C) मीर कासिम (D) इनमे से कोई नहीं

सिराजुद्दौला

659. 1526 ई० में बाबर ने किस वंश के शासक को परास्त कर मुगल साम्राज्य की नींव डाली ?

(A) तुगलक वंश (B) खिलजी वंश (C) सैय्यद वंश (D) लोदी वंश

लोदी वंश

660. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?

(A) 20 अप्रैल, 1527 (B) 21 अप्रैल, 1526 (C) 21 अप्रैल, 1529 (D) 15 अप्रैल, 1528

21 अप्रैल, 1526

661. बाबर ने प्रसिद्ध ‘तुलुगमा नीति’ का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया ?

(A) पानीपत के प्रथम युद्ध में (B) घाघरा के युद्ध में (C) खानवा के युद्ध में (D) इनमें से कोई नहीं

पानीपत के प्रथम युद्ध में

662. किस युद्ध में जीतने के उपरांत बाबर ने खजाने का मुँह अमीरों, सगे-संबंधियों आदि के लिए खोल दिए और इस उदारता के लिए उसे ‘कलंदर’ की उपाधि दी गई ?

(A) पानीपत का प्रथम युद्ध (1526) (B) खानवा का युद्ध (1527) (C) चंदेरी का युद्ध (1528) (D) घाघरा का युद्ध (1529)

पानीपत का प्रथम युद्ध (1526)

663. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनावाई थी ?

(A) हुमायूँ ने (B) अशोक ने (C) शेरशाह सूरी ने (D) अकबर ने

शेरशाह सूरी ने

664. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?

(A) सिद्दी बशीर (B) बड़ा इमामबाड़ा (C) बुलंद दरवाजा (D) जामा मस्जिद

बुलंद दरवाजा

665. ‘आइन ए-अकबरी’ एक महान् ऐतिहासिक कृति निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी ?

(A) फिरोज शाह (B) अब्दुल रशीद (C) अबुल फजल (D) अमीर खुसरो

अबुल फजल

666. पानीपत की दूसरी लड़ाई (5 अप्रैल, 1556) निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी ?

(A) सिकंदर और आदिल शाह (B) अकबर और हेमू (C) राजपूत और मुगल (D) बाबर और इब्राहिम लोदी

अकबर और हेमू

667. ‘दीन ए इलाही’ नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरु किया गया था ?

(A) जहाँगीर (B) शाहजहाँ (C) अकबर (D) हुमायूँ

अकबर

668. प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चांद बीबी, जिसने बरार को अकबर को सौंपा, निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित थी ?

(A) अहमदनगर (B) बरार (C) बीजापुर (D) गोलकुंडा

अहमदनगर

669. मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?

(A) अकबर (B) जहाँगीर (C) बाबर (D) शाहजहाँ

अकबर

670. अपने काल का महान् संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?

(A) अकबर (B) शाहजहाँ (C) बहादुरशाह (D) जहाँगीर

अकबर

671. मुगल काल की राजभाषा कौन थी ?

(A) हिन्दी (B) फारसी (C) अरबी (D) उर्दू

फारसी

672. सती प्रथा की भर्सना करनेवाला मुगल सम्राट् था ?

(A) अकबर (B) हुमायूँ (C) जहाँगीर (D) बाबर

अकबर

673. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी ?

(A) प्लासी का युद्ध (B) पानीपत का प्रथम युद्ध (C) तालीकोटा का युद्ध (D) हल्दीघाटी का युद्ध

पानीपत का प्रथम युद्ध

674. मुगल चित्रकारी किसके शासनकाल में पराकाष्ठा/चरमोत्कर्ष प्राप्त किया ?

(A) अकबर (B) जहाँगीर (C) औरंगजेब (D) शाहजहाँ

जहाँगीर

675. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?

(A) फैजी (B) बीरबल (C) अब्दुल नबी खाँ (D) अबुल फजल

अबुल फजल

676. किस मुगल शासक ने भारत की वनस्पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विशद् विवरण अपनी दैनन्दिनी (डायरी) में दिया है ?

(A) जहाँगीर (B) औरंगजेब (C) बाबर (D) अकबर

बाबर

677. शेरशाह की महानता का घोतक क्या है ?

(A) श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व (B) धार्मिक सहिष्णुता (C) प्रशासनिक सुधार (D) हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजय अभियान

प्रशासनिक सुधार

678. ‘हुमायूँनामा’ किसने लिखा था ?

(A) रोशनआरा बेगम (B) गुलबदन बेगम (C) मुमताज़ महल (D) जहाँआरा बेगम

गुलबदन बेगम

679. अकबर के शासन में ‘महाभारत’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?

(A) सकीनत-उल-औलिया (B) इकबालनामा (C) रज्मनामा (D) अकबरनामा

रज्मनामा

680. किस मुगल सम्राट् ने सैय्यद भाइयों की गिराया ?

(A) रफी-उद्-दौला (B) शाहजहाँ ॥ (C) मुहम्मदशाह (D) बहादुरशाह

मुहम्मदशाह

681. निम्नलिखित में से कौन अंतिम मुगल सम्राट् थे ?

(A) बहादुरशाह II (B) अकबर II (C) आलमगीर II (D) शाह आलम II

बहादुरशाह II

682. अकबर के शासन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी था ?

(A) टोडरमल (B) बिहारीमल (C) जयसिंह (D) बीरबल

टोडरमल

683. अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन / पूजा-गृह का क्या नाम था ?

(A) दीवान-ए-आम (B) बुलंद दरवाजा (C) इबादत खाना (D) दीवान-ए-ख़ास

इबादत खाना

684. सुप्रसिद्ध संगीतज्ञद्वय–तानसेन और बैजू बावरा—किसके शासनकाल में सुविख्यात थे ?

(A) बहादुरशाह (B) शाहजहाँ (C) अकबर (D) जहाँगीर

अकबर

685. ‘रामचरित मानस’ के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से संबंधित थे ?

(A) वाजिद अली शाह (B) अकबर (C) हर्षवर्द्धन (D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

अकबर

686. किस युद्ध में बाबर ने ‘जिहाद’ (धर्मयुद्ध) का नारा दिया, ‘तमगा’ नामक का को समाप्त किया और युद्ध जीतने के उपरांत ‘गाजी’ (धर्मयोद्धा) की उपाधि धारण की ? 

(A) पानीपत के प्रथम युद्ध में (B) घाघरा के युद्ध में (C) खानवा के युद्ध में (D) इनमें से कोई नहीं

खानवा के युद्ध में

687. मुबइयान’ नामक पद्य शैली के जन्मदाता बाबर ने अपनी आत्मकथा तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखी ?

(A) उर्दू में (B) अरबी में (C) तुर्की में (D) फारसी में

तुर्की में

688. बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था ?

(A) कंधार (B) पंजाब (C) तक्षशिला (D) फरगना

फरगना

689. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करनेवालों में कौन शामिल नहीं था ?

(A) चंदेरी का शासक मेदिनी राय (B) पंजाब का सूबेदार दौलत खाँ लोदी व उसका पुत्र दिलावर खा लोदी (C) इब्राहिम लोदी का चाचा आलम खाँ लोदी (D) मेवाड़ का शासक राणा सांगा

चंदेरी का शासक मेदिनी राय

690. मुगल साम्राज्य के दृढ़ीकरण के दृष्टिकोण से सबसे निर्णायक युद्ध था ?

(A) खानवा का युद्ध (B) चंदेरी का युद्ध (C) घाघरा का युद्ध (D) पानीपत का प्रथम युद्ध

खानवा का युद्ध

691. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?

(A) हुमायूँ (B) शाहजहाँ (C) औरंगजेब (D) जहाँगीर

शाहजहाँ

692. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था ?

(A) फैजी (B) अबुल फजल (C) बैरम खाँ (D) हेमू

बैरम खाँ

693. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी ?

(A) करनाल (B) कन्नौज (C) लाहौर (D) दिल्ली

कन्नौज

694. किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?

(A) शेरशाह (B) शाहजहाँ (C) अकबर (D) बाबर

बाबर

695. निम्नलिखित में से कौन-सी आत्मकथा है ?

(A) हुमायूँनामा (B) पादशाहनामा (C) तुजुक ए-वाबरी (बाबरनामा) (D) अकबरनामा

तुजुक ए-वाबरी (बाबरनामा)

696. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?

(A) राजा भगवान दास (B) वनमाली दास (C) राजा टोडरमल (D) महेश दास

महेश दास

697. औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया ?

(A) वह मितव्ययीं था (B) उसे वास्तुकला में कोई रुचि नहीं थी (C) राजमिस्त्री उपलब्ध नहीं थे (D) उसे अपने शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े

उसे अपने शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े

698. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?

(A) जहाँगीर (B) शाहजहाँ (C) औरंगजेब (D) अकबर

औरंगजेब

699. ग्रांड ट्रंक सड़क जोड़ती हैं ?

(A) दिल्ली व चेन्नई (B) कोलकाता व अमृतसर (C) लुधियाना व तिरुपति (D) कोलकाता व मुंबई

कोलकाता व अमृतसर

700. वर्ष 1526 ई० में लड़ी गई पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था ?

(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक (B) इब्राहिम लोदी (C) अलाउद्दीन खल्जी (D) शेरशाह सूरी

इब्राहिम लोदी

Leave a Comment