World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q23. ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच निम्नलिखित में से किस द्वीप को लेकर विवाद है?
(A) अब्रुका (B) सेशेल्स (C) फाकलैंड (D) क्वींसलैंड
फाकलैंड
Q24. विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक देश कौन सा है?
(A) चीन (B) कजाखस्तान (C) भारत (D) ऑस्ट्रेलिया
कजाखस्तान
Q25. रेगिस्तान नामक मरुस्थल किस देश का हिस्सा है?
(A) अफ़ग़ानिस्तान (B) ताजीकिस्तान (C) पाकिस्तान (D) तुर्कमेनिस्तान
अफ़ग़ानिस्तान
Q26. अफ्रीकी देश गाम्बिया किस एक मात्र देश से घिरा हुआ है?
(A) सूडान (B) घाना (C) सेनेगाल (D) अंगोला
सेनेगाल
Q27. हमजा भूमिगत नदी किस नदी के बेसिन के नीचे पायी जाती है?
(A) नील नदी (B) मिसीसिप्पी नदी (C) अमेज़न नदी (D) कांगो नदी
अमेज़न नदी
Q28. मैकमर्डो शुष्क घाटी कहाँ पर स्थित है?
(A) मध्य एशिया (B) अंटार्कटिका (C) उत्तरी अमेरिका (D) अफ्रीका
अंटार्कटिका
Q29. पृथ्वी के मेग्नेटोस्फीयर कहाँ पर स्थित है?
(A) आयनमंडल के नीचे (B) पृथ्वी के केंद्र के निकट (C) पृथ्वी की सतह के 12-16 किलोमीटर अन्दर (D) आयनमंडल से ऊप
आयनमंडल से ऊपर
Q30. विश्व का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है?
(A) अटाकामा (B) मोजावे मरुस्थल (C) तेबरनास मरुस्थल (D) कालाहारी
अटाकामा
Q31. निम्नलिखित में से किस देश में हीलियम से भरपूर प्राकृतिक गैस फील्ड स्थित है?
(A) चीन (B) अमेरिका (C) ऑस्ट्रेलिया (D) भारत
अमेरिका
Q32. भूगर्भिक रिफ्ट अथवा भ्रंश का कारण किस स्थलाकृति की रचना होती है?
(A) तालुस (B) क्रीवास (C) रिफ्ट घाटी (D) यारदुंग
रिफ्ट घाटी
Q33. विश्व का सबसे बड़ा एकीकृत सिंचित क्षेत्र कौन सा है?
(A) ब्रह्मपुत्र घाटी (B) महानदी बेसिन (C) सिन्धु घाटी (D) गंगा बेसिन
सिन्धु घाटी
Q34. अन्य क्षेत्रों की तुलना में किस क्षेत्र में दिन और रात के तापमान में सर्वाधिक अंतर किस क्षेत्र में होता है?
(A) टुन्ड्रा (B) भूमध्य सागर (C) भूमध्य रेखीय क्षेत्र (D) उष्णकटिबंधीय मरुस्थल
उष्णकटिबंधीय मरुस्थल
Q35. जोहोर जलडमरूमध्य किन दो देशों को अलग करता है?
(A) सिंगापुर व मलेशिया (B) डेनमार्क व स्वीडन (C) सिंगापुर व इंडोनेशिया (D) दक्षिण कोरिया व जापान
सिंगापुर व मलेशिया
Q36. मकरान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) बंगाल की खाड़ी (B) अरब सागर (C) भूमध्य सागर (D) हिन्द महासागर में श्रीलंका के दक्षिणी तट में
अरब सागर
Q37. वखान कॉरिडोर किन दो देशों के बीच थल सीमा का निर्माण करता है?
(A) अफ़ग़ानिस्तान व उज्बेकिस्तान (B) अफ़ग़ानिस्तान व किर्गिजस्तान (C) अफ़ग़ानिस्तान व ताजीकिस्तान (D) अफ़ग़ानिस्तान व चीन
अफ़ग़ानिस्तान व चीन
Q38. समुद्रतल से अंटार्कटिका की औसत ऊंचाई कितनी है?
(A) 5,500 फीट (B) 6,500 फीट (C) 7,500 फीट (D) 4,500 फीट
7,500 फीट
Q39. चुकची सागर कहाँ पर स्थित है?
(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर (B) दक्षिणी प्रशांत महासागर (C) आर्कटिक महासागर (D) पश्चिमी प्रशांत महासागर
आर्कटिक महासागर
Q40. निम्नलिखित में से किस देश में कपास की बेल का वज़न सर्वाधिक होता है?
(A) चीन (B) अमेरिका (C) मिस्र (D) फ्रांस
मिस्र
Q41. विश्व में कपास उत्पादन करने वाले सबसे बड़ा क्षेत्र (एक स्थान पर केन्द्रित) किस देश में स्थित है?
(A) भारत (B) पाकिस्तान (C) चीन (D) अमेरिका
अमेरिका
Q42. चेरिएराना कॉफ़ी किस देश में उत्पादित की जाती है?
(A) लाइबेरिया (B) वियतनाम (C) कैमरून (D) यमन
कैमरून
2 thoughts on “World GK In Hindi – World GK – World GK Questions”