World GK In Hindi – World GK – World GK Questions

World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।

Q63. फिलिप्स मशरूम म्यूज़ीयम कहाँ स्थित है ?

(A) पेन्सिल्वॅनिया (B) नॉर्विच (C) आम्सटरडॅम (D) टेक्सस

पेन्सिल्वॅनिया

Q64. द म्यूज़ीयम ऑफ डॉग कॉलर्स कहाँ स्थित है ?

(A) जर्मनी (B) स्पेन (C) युनाइटेड किन्गडम (D) रुस

युनाइटेड किन्गडम

Q65. कॉकरोच हॉल ऑफ फेम कहॉ स्थित है ?

(A) जापान (B) ब्राज़ील (C) टेक्सस (D) चीन

टेक्सस

Q66. माउंट ताईं (Mount Tai) जो युनेसको ने विश्व-विरासत की सू्ची मे शमिल कर रखा है किस देश मे स्थित है ?

(A) इंडोनेशिया (B) जापान (C) स्पेन (D) चीन

चीन

Q67. ग्रैंड कैनयन नॅशनल पार्क किस देश मे स्थित है ?

(A) मैक्सिको (B) फ्रांस (C) यूनान (D) द युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

द युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

Q68. कोमोडो नेशनल पार्क कहाँ है ?

(A) चिली (B) ग्रीनलॅंड (C) वेस्ट इडीज (D) इंडोनेशिया

इंडोनेशिया

Q69. द बकिंघम पॅलेस कहाँ पर स्थित है ?

(A) भारत (B) इंग्लेंड (C) पाकिस्तान (D) जापान

इंग्लेंड

Q70. द रॉयल पॅलेस ऑफ मॅड्रिड कहाँ पर स्थित है ?

(A) बुल्गरिआ (B) स्पेन (C) सिडनी (D) उक्रैने

स्पेन

Q71. कौन सा राष्ट्र कुख्यात “सोनी हैक(Sony Hack) ” मामले में शामिल था ?

(A) इजराइल (B) उत्तर कोरिया (C) दक्षिण कोरिया (D) चीन

उत्तर कोरिया

Q72. किस राष्ट्र को “लेबनान में तेल रिसाव से नुकसान के कारण” संयुक्त राष्ट्र द्वारा दंडित किया गया है ?

(A) ईरान (B) सीरिया (C) इजराइल (D) इराक

इजराइल

Q73. इटली की तलवार किसे कहा गया है

(A) मेजिनी (B) गैरीबाल्डी (C) कैवूर (D) इनमें से कोई नहीं

गैरीबाल्डी

Q74. विश्व रंगमंच दिवस हर साल किस तारीख को विश्व स्तर पर मनाया जाता है?

(A) 27 अप्रैल (B) 27 मार्च (C) 27 जनवरी (D) 27 मई

27 मार्च

Q75. निम्नलिखित में कौन-सा देश “Land of Thunderbolt” के नाम से जाना जाता है ?

(A) नेपाल (B) लद्दाख (C) न्यूजीलैंड (D) भूटान

भूटान

Q76. एल मिस्टी (El Misti) ज्वालामुखी किस देश में है ?

(A) चिली (B) कोलंबिया (C) पेरू (D) इटली

पेरू

Q77. उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवनें किस दिशा में बहती हैं ?

(A) उत्तर (B) उत्तर-पूर्व (C) दक्षिण-पूर्व (D) उत्तर-पश्चिम

उत्तर-पूर्व

Q78. पिरेनीज पर्वत निम्नलिखित में से किन-किन देशों के बीच स्थित है?

(A) फ़्रांस और स्पेन (B) इटली और फ़्रांस (C) इंग्लैंड और आयरलैंड (D) बुल्गारिया व यूनान

फ़्रांस और स्पेन

Q79. क्यूराइल द्वीपों को लेकर विवाद किन-किन के मध्य हैं ?

(A) साइप्रस और टर्की (B) रूस और जापान (C) चीन और जापान (D) उत्तरी कोरिया और उत्तरी वियतनाम

रूस और जापान

Q80. निम्नलिखित में से किसको “वेनिशिंग ओशन” (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है?

(A) आर्कटिक महासागर (B) हिन्द महासागर (C) प्रशांत महासागर (D) अटलांटिक महासागर

आर्कटिक महासागर

Q81. चूना पत्थर की चट्टान कायांतरित हो जाती है, तब बनती है –

(A) ग्रेफाइट (B) ग्रेनाइट (C) क्वार्टजाइट (D) संगमरमर

संगमरमर

2 thoughts on “World GK In Hindi – World GK – World GK Questions”

Leave a Comment