World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q43. विश्व की सबसे बड़ी अवरोधक प्रवाल भित्ति (Great Barrier Reef) कहाँ स्थित है?
(A) द. अमेरिका के पूर्वी तट के सहारे (B) अफ्रीका के दक्षिणी तट के सहारे (C) न्यूजीलैंड के पश्चिमी तट के सहारे (D) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे
Q44. बाल्टिक सागर और उत्तरी सागर (North Sea) को मिलाती है ?
(A) स्वेज नहर (B) कील नहर (C) पनामा नहर (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
कील नहर
Q45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बंदरगाह विश्व के कॉफ़ी बन्दरगाह (Coffee Port) के रूप में जाना जाता है?
(A) साओपोलो (B) ब्यूनर्स आयर्स (C) सेंटॉस (D) रियो द जेनेरो
सेंटॉस
Q46. विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 13 फरवरी (B) 10 फरवरी (C) 23 फरवरी (D) 3 फरवरी
13 फरवरी
Q47. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है?
(A) मिसीसिपी (B) नील (C) रोन (D) राइन
राइन
Q48. चीन का शोक किस नदी के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) यांग्स-क्यांग (B) आमुर (C) साल्वीन (D) ह्नांगहो
ह्नांगहो
Q49. महाबली गंगा किस देश की सबसे बड़ी नदी है?
(A) थाईलैंड (B) म्यांमार (C) इण्डोनेशिया (D) श्रीलंका
श्रीलंका
Q50. निम्नलिखित में से किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती हैं?
(A) ईरान (B) कुवैत (C) इराक (D) जॉर्डन
इराक
Q51. नाइनटी ईस्ट रिज नामक जलमग्न ज्वालामुखी कटक किस महासागर में स्थित है?
(A) अटलांटिक महासागर (B) आर्कटिक महासागर (C) प्रशांत महासागर (D) हिन्द महासागर
हिन्द महासागर
Q52. अफ़ग़ानिस्तान का हेलमंद प्रांत किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है?
(A) गेहूं (B) कपास (C) अफीम (D) तम्बाकू
अफीम
Q53. हिरोशिमा और नागासाकी शहर किन द्वीपों में स्थित हैं?
(A) होन्शु और शिकोकू (B) होन्शु और क्यूशू (C) क्यूशू और शिकोकू (D) होकाईडो और क्यूशू
होन्शु और क्यूशू
Q54 हिरोशिमा और नागासाकी शहर किन द्वीपों में स्थित हैं?
(A) होन्शु और शिकोकू (B) होन्शु और क्यूशू (C) क्यूशू और शिकोकू (D) होकाईडो और क्यूशू
होन्शु और क्यूशू
Q55. जिब्राल्टर जलडमरूमध्य किन दो देशों को अलग करता है?
(A) अल्जीरिया और स्पेन (B) मोरक्को और स्पेन (C) अल्जीरिया और पुर्तगाल (D) पुर्तगाल और मोरक्को
मोरक्को और स्पेन
Q56. गुआनो नामक प्राकृतिक उर्वरक किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(A) अटाकामा मरुस्थल (B) ब्राज़ील का मीनास गेरिअस (C) तिएरा देल फयूगो (D) पेरू का तटीय क्षेत्र
पेरू का तटीय क्षेत्र
Q57. अफ्रीका के पेम्बा और जंजीबार द्वीप किसकी खेती व निर्यात के लिए जाने जाते हैं?
(A) गन्ना (B) कॉफ़ी (C) लौंग (D) तम्बाकू
लौंग
Q58. समरकंद नामक स्थान मध्य एशिया में कहाँ पर स्थित है?
(A) तुर्कमेनिस्तान (B) अफ़ग़ानिस्तान (C) उज्बेकिस्तान (D) ईरान
उज्बेकिस्तान
Q59. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया से वायुमंडल की निम्न परतों में ऊष्मा का संचार होता है?
(A) पृथ्वी विकिरण (B) संवहन (C) सूर्य विकिरण (D) चालन
पृथ्वी विकिरण
Q60. महासागर अथवा झील की सबसे निम्न स्तर को क्या कहा जाता है?
(A) पेलाजिक (B) ड़िमरसल (C) बेन्थिक (D) नेरिटिक
बेन्थिक
Q61. कंपास की सुई किस दिशा की ओर संकेत करती है?
(A) चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव (B) भू-चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव (C) चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव (D) भौगोलिक उत्तरी
चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव
Q62. निम्नलिखित में से कौन सी जैव-भौगोलिक सीमा इंडोमलय एकोज़ोंन को ऑस्ट्रलएशिया वनस्पति क्षेत्र से अलग करती है?
(A) मकस्सर जलडमरूमध्य (B) लम्बोक जलडमरूमध्य (C) सुंडा जलडमरूमध्य (D) मलाक्का जलडमरूमध्य
लम्बोक जलडमरूमध्य
1 thought on “World GK In Hindi – World GK – World GK Questions”