World GK In Hindi – World GK – World GK Questions

World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।

Q411. कौन सी नदी पेरिस शहर से होकर गुजरती है ?

(A) सीन (B) वोल्गा (C) नील (D) टेम्स

सीन

Q412. येलोस्टोन राष्ट्रीय उद्यान किस देश में स्थित है ?

(A) कनाडा (B) ब्राजील (C) रूस (D) यूएसए

यूएसए

Q413. विश्व की सबसे लंबी महाद्वीपीय पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?

(A) एंडीज (B) यूराल पर्वत (C) हिमालय (D) रॉकी पर्वत

एंडीज

Q414. संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्य के रूप में कितने देशों ने भाग लिया ?

(A) 45 (B) 75 (C) 50 (D) 51

51

Q415. विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है ?

(A) आर्कटिक (B) अटलांटिक (C) प्रशांत (D) हिंद

प्रशांत

Q416. विश्व का सबसे छोटा महासागर कौन सा है ?

(A) अटलांटिक (B) आर्कटिक (C) भारतीय (D) प्रशांत

आर्कटिक

Q417. मृत सागर किन दो देशों के बीच स्थित है ?

(A) संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र (B) जॉर्डन और सूडान (C) जॉर्डन और इज़राइल (D) तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात

जॉर्डन और इज़राइल

Q418. किस देश ने 1886 में अमेरिका को ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ उपहार में दी थी ?

(A) फ्रांस (B) कनाडा (C) इंग्लैंड (D) ब्राजील

फ्रांस

Q419. बरमूडा ट्राइंगल क्षेत्र किस महासागर में स्थित है ?

(A) भारतीय (B) अटलांटिक (C) प्रशांत (D) आर्कटिक महासागर

अटलांटिक

Q420. किस देश को लैंड ऑफ द मिडनाइट सन भी कहा जाता है ?

(A) आयरलैंड (B) आइसलैंड (C) नॉर्वे (D) ग्रीनलैंड

नॉर्वे

Q421. किस देश को यूरोप का खेल का मैदान कहा जाता है ?

(A) हॉलैंड (B) स्विट्जरलैंड (C) इटली (D) ऑट्रिया

स्विट्जरलैंड

Q422. किस देश को उगते सूरज की भूमि भी कहा जाता है ?

(A) न्यूजीलैंड (B) जापान (C) चीन (D) फिजी

जापान

Q423. विश्व का सबसे बड़ा उष्णकटिबंधीय वर्षा वन कौन सा है ?

(A) डेंट्री वर्षा वन (B) अमेज़ॅन (C) बोसवास (D) दक्षिण पूर्व एशियाई वर्षा वन

अमेज़ॅन

Q424. किस देश को ट्यूलिप की भूमि के रूप में भी जाना जाता है ?

(A) स्विट्जरलैंड (B) ग्रीस (C) नेदरलैंड (D) इटली

नेदरलैंड

Q425. अमेरिका के एरिजोना में ग्रांड कैन्यन से कौन सी नदी बहती है ?

(A) युकोन नदी (B) मिसिसिपी नदी (C) कोलोराडो नदी (D) मिसौरी नदी

कोलोराडो नदी

Q426. विश्व का सबसे अधिक ऊंचाई वाला नागरिक हवाई अड्डा कौन सा है ?

(A) कुशोक बकुला रिम्पोछे हवाई अड्डा, लेह (B) कमदो बामदा एयरपोर्ट, चीन (C) दाओचेंग यादिंग एयरपोर्ट, चीन (D) इनमें से कोई नहीं

दाओचेंग यादिंग एयरपोर्ट, चीन

Q427. ब्रिटिश शासन के बाद हांगकांग किस वर्ष चीन का अंग बना ?

(A) 1989 (B) 1997 (C) 1995 (D) 1982

1997

Q428. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है ?

(A) सुमात्रा (B) फिनलैंड (C) ग्रीनलैंड (D) बोर्नियो

ग्रीनलैंड

Q429. विश्व की बिना किसी कोने वाली सबसे लंबी सीधी सड़क स्थित है ?

(A) सऊदी अरब (B) ऑस्ट्रेलिया (C) चीन (D) यूएसए

सऊदी अरब

Q430. किस पर्वत को विश्व की छत के रूप में जाना जाता है ?

(A) पामीर (B) एंडीज (C) हिमालय (D) काराकोरम

पामीर

Leave a Comment