World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q482. शेक्सपियर बीच किस देश में स्थित है?
(A) कनाडा (B) फ्रांस (C) इटली (D) इंग्लैंड
इंग्लैंड
Q483. चिली में स्थित चुकीमाता स्थान किस अयस्क के लिए प्रसिद्ध है?
(A) ताम्बा (B) जिंक (C) लोहा (D) यूरेनियम
ताम्बा
Q484. निम्नलिखित में से किस सागर की तटरेखा नहीं है?
(A) श्वेत सागर (B) सर्गास्सो सागर (C) जापान सागर (D) तस्मानियन सागर
सर्गास्सो सागर
Q485. निम्नलिखित में से किस देश में कॉफ़ी के पौधे की उत्पत्ति हुई थी?
(A) पेरू (B) वियतनाम (C) इथियोपिया (D) ब्राज़ील
इथियोपिया
Q486. विश्व के सबसे बड़े सोलर हीटर के लिए प्रसिद्ध सोलर वैली किस देश में स्थित है?
(A) चीन (B) ऑस्ट्रेलिया (C) जापान (D) जर्मनी
चीन
Q487. निम्नलिखित में से किस समयकाल के दौरान महाद्वीपीय विस्थापन की प्रक्रिया लगभग रुक गयी थी?
(A) पेलियोजीन काल (B) नियोजीन काल (C) क्वार्टरनरी काल (D) सेनोज़ोइक काल
क्वार्टरनरी काल
Q488. अकास्ता नीस किस देश में पायी जाती है?
(A) चिली (B) ब्राज़ील (C) पेरू (D) कनाडा
कनाडा
Q489. निम्नलिखित में से कौन सा महाद्वीप औसत ऊंचाई के आधार पर विश्व का सबसे ऊँचा महाद्वीप है?
(A) दक्षिण अमेरिका (B) एशिया (C) अंटार्कटिका (D) उत्तरी अमेरिका
अंटार्कटिका
Q490. मोहोरोविसिच दरार किसके बीच में सीमा बनाती है?
(A) स्थलमंडल व बाह्यमंडल (B) सियाल व सीमा (C) मेंटल और पृथ्वी का कोर (D) पृथ्वी की भू-पर्पटी और मेंटल
पृथ्वी की भू-पर्पटी और मेंटल
Q491. निम्नलिखित में से किसे विश्व का कॉफ़ी बंदरगाह कहा जाता है?
(A) बूएनोस एरेस (B) रियो डी जनेरो (C) सांतोस (D) सेंटिआगो
सांतोस
Q492. निम्नलिखित में से किस देश का जनसँख्या घनत्व सबसे कम है?
(A) मालदीव (B) मॉरिशस (C) नेपाल (D) भूटान
भूटान
Q493. निम्नलिखित में से कौन सा देश यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) कनाडा (B) कजाखस्तान (C) फ्रांस (D) ऑस्ट्रेलिया
कनाडा
Q494. थाईलैंड की खाड़ी कंबोडिया की किस सीमा की निर्माण करती है?
(A) पूर्वी (B) पश्चिमी (C) दक्षिणी (D) उत्तरी
दक्षिणी
Q495. निम्नलिखित में से कौन से टीले सबसे दुर्लभ होते हैं?
(A) रेखीय टीले (B) गुम्बंदनुमा टीले (C) क्रेस्सन्टिक टीले (D) सितारानुमा टीले
गुम्बंदनुमा टीले
Q496. अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रेटिटोग्राफी आयोग का नवीनतम टाइम स्केल कौन सा है?
(A) क्वार्टरनरी पीरियड (B) क्रेटेशियस युग (C) ओलिगोसीन (D) तृतीय समयकाल
क्वार्टरनरी पीरियड
Q497. निम्नलिखित में से कौन सी सुरंग इटली और फ्रांस को जोड़ती है?
(A) मोंट ब्लांक सुरंग (B) सैंट गोथार्ड सुरंग (C) क्वींस वे सुरंग (D) ऑरेंज फिश रिवर सुरंग
मोंट ब्लांक सुरंग
Q498. निम्नलिखित में से किस ज्वार की ऊंचाई सबसे कम होती है?
(A) निम्न ज्वार (B) ज्वार भाटा (C) बसंत ज्वार (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्न ज्वार
Q499. मिलवाकी गर्त कहाँ पर स्थित है?
(A) केमैन गर्त (B) मनिला ट्रेंच (C) हिकुरंगी ट्रेंच (D) पुएर्तो रिको ट्रेंच
पुएर्तो रिको ट्रेंच
Q500. निम्नलिखित में से किस वायु के कारण मध्य यूरोप में तापमान अपेक्षाकृत गर्म रहता है?
(A) फोएह्न (B) जोंडा (C) चिनूक (D) बर्गविंड
फोएह्न
Q501. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की सही स्थिति क्या है?
(A) आयनमंडल से नीच (B) आयनमंडल से ऊपर (C) पृथ्वी के केंद्र के पास (D) पृथ्वी की सतह के 12 से 16 किलोमीटर के अन्दर
आयनमंडल से ऊपर
Q502. इक्वेडोर की राजधानी कहाँ है?
(A) असुन्सिओं (B) बोगोटा (C) क्विटो (D) लिमा
क्विटो
Q503. निम्नलिखित में से कौन सा वर्तमान देश अरियाना में शामिल था?
(A) अफ़ग़ानिस्तान (B) इजराइल (C) ऑस्ट्रेलिया (D) कनाडा
अफ़ग़ानिस्तान