World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q82. ‘विश्व वानिकी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च (B) 21 जनवरी (C) 21 फरवरी (D) इनमें से कोई नहीं
21 मार्च
Q83. ‘विश्व मितव्ययिता दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 6 अक्टूबर (B) 11 अक्टूबर (C) 14 अक्टूबर (D) 30 अक्टूबर
30 अक्टूबर
Q84. ‘विश्व स्वस्थ दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 अप्रैल (B) 13 जून (C) 23 मई (D) 17 जुलाई
7 अप्रैल
Q85. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 27 सितम्बर (B) 27 फरवरी (C) 27 दिसम्बर (D) 19 अप्रैल
27 सितम्बर
Q86. ‘विश्व मानक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 अगस्त (B) 14 नवम्बर (C) 14 सितम्बर (D) 14 अक्टूबर
14 अक्टूबर
Q87. ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 2 मार्च (B) 24 मार्च (C) 15 मार्च (D) 18 मार्च
15 मार्च
Q88. ‘विश्व डाक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 9 जून (B) 9 नवम्बर (C) 9 जुलाई (D) 9 अक्टूबर
9 अक्टूबर
Q89. ‘विश्व ऊर्जा दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 सितम्बर (B) 15 दिसम्बर (C) 14 दिसम्बर (D) इनमें से कोई नहीं
14 दिसम्बर
Q90. ‘विश्व यूनीसेफ दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 अक्टूबर (B) 11 दिसम्बर (C) 11 नवम्बर (D) इनमें से कोई नहीं
11 दिसम्बर
Q91. ‘विश्व विकलांगता दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 23 जनवरी (B) 14 फरवरी (C) 20 मार्च (D) 3 दिसम्बर
3 दिसम्बर
Q92. ‘विश्व साक्षरता दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 8 सितम्बर (B) 8 अगस्त (C) 8 दिसम्बर (D) इनमें से कोई नहीं
8 सितम्बर
Q93. ‘विश्व परिवेश दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 फरवरी (B) 21 मई (C) 5 अक्टूबर (D) इनमें से कोई नहीं
5 अक्टूबर
Q94. ‘विश्व आदिवासी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 23 दिसम्बर (B) 1 फरवरी (C) 8 सितम्बर (D) 9 अगस्त
9 अगस्त
Q95. ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 17 जुलाई (B) 11 मई (C) 22 अप्रैल (D) 13 जून
22 अप्रैल
Q96. ‘विश्व रेडक्रॉस दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 8 मई (B) 9 जुलाई (C) 1 जून (D) इनमें से कोई नहीं
8 मई
Q97. ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 20 फरवरी (B) 22 अप्रैल (C) 31 मई (D) 30 जून
31 मई
Q98. ‘विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 17 जुलाई (B) 17 जून (C) 17 नवम्बर (D) 17 अक्टूबर
17 अक्टूबर
Q99. संसार में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सड़क है ?
(A) जम्मू – श्रीनगर (B) मनाली -लेह (C) कारगिल – लेह (D) श्रीनगर – लेह
मनाली -लेह
Q100. द समर पालेस (The Summer Palace) कहाँ स्थित है ?
(A) इंग्लेंड (B) चीन (C) रुस (D) स्वेडिन
चीन
Q101. द ग्रांड पॅलेस (The Grand Palace) कहाँ स्थित है ?
(A) थाइलॅंड (B) इटली (C) इंग्लॅण्ड (D) टर्की
थाइलॅंड
Q102. द टॉपकापी पॅलेस ( Topkapi Palace) कहाँ स्थित है ?
(A) स्वेडिन (B) टर्की (C) तिब्बत (D) फिनलैण्ड
टर्की
Q103. दा स्टऑकहोल्म पॅलेस (The Stockholm Palace) कहाँ स्थित है ?
(A) जापान (B) रशिया (C) इंग्लेंड (D) स्वीडन
स्वीडन
Q104. द विंटर पॅलेस (The Winter Palace) कहाँ निर्मित है ?
(A) इटली (B) इंग्लेंड (C) कनाडा (D) रशिया
रशिया
Q105. विश्व जनसंख्या कब 1 अरब से ऊपर पँहुच गई?
(A) 1900 (B) 1770 (C) 1800 (D) 1600
1800
1 thought on “World GK In Hindi – World GK – World GK Questions”