World GK In Hindi – World GK – World GK Questions

World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।

Q41. निम्नलिखित में से किस नगर को ‘एम्पायर सिटी’ कहा जाता है ?

(A) एवरडीन (B) रोम (C) न्यूयॉर्क (D) वाशिंगटन डी. सी.

न्यूयॉर्क

Q42. निम्नलिखित में से किस नगर को ‘एड्रियाटिक की रानी’ कहा जाता है ?

(A) रोम (B) वेनिस (C) बेलग्रेड (D) ट्यूरिन

वेनिस

Q43. निम्नलखित में से किस नगर को ‘शाश्वत नगर’ कहा जाता है ?

(A) रोम (B) शिकागो (C) क्वीटो (D) वेनिस

रोम

Q44. निषिद्ध शहर’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) ल्हासा (B) न्यूयॉर्क (C) सेन फ्रांसिस्को (D) रोम

ल्हासा

Q45. इंग्लैण्ड का बगीचा’ कहलाता है ?

(A) केंटन (B) एवरडीन (C) लन्दन (D) ऑक्सफोर्ड

केंटन

Q46. निम्नलिखित में से किसे ‘गार्डेन प्रोविंस ऑफ़ साउथ अफ्रीका’ कहा जाता है ?

(A) नेटाल प्रांत (B) ईस्ट लंदन (C) केप प्रांत (D) प्रिटोरिया

नेटाल प्रांत

Q47. स्वप्निल मीनारों वाला शहर’ के उपनाम से कौन – सा नगर जाना जाता है ?

(A) न्यूयॉर्क (B) ऑक्सफोर्ड (C) शिकागो (D) वाशिंगटन डी. सी.

ऑक्सफोर्ड

Q48. गगनचुम्बी इमारतों का नगर’ कहलाता है ?

(A) न्यूयॉर्क (B) लंदन (C) रोम (D) वेनिस

न्यूयॉर्क

Q49. शानदार दूरियों का शहर’ के उपनाम से जाना जाता है ?

(A) स्टॉकहोम (B) न्यूयॉर्क (C) वाशिंगटन डी. सी. (D) लंदन

वाशिंगटन डी. सी.

Q50. ग्रेड ह्वाइट वे’ तथा ‘ब्रॉड वे’ के नाम से कौन – सा नगर जाना जाता है ?

(A) वाशिंगटन डी. सी. (B) सेन फ्रांसिस्को (C) शिकागो (D) न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क

Q51. फॉरबिडन सिटी’ के उपनाम से कौन जाना जाता है ?

(A) ल्हासा (B) क्वीटो (C) लीमा (D) बोगोटा

ल्हासा

Q52. विंडी सिटी’ (Windy City) के नाम से प्रसिद्ध है ?

(A) सिएटल (B) न्यूयॉर्क (C) मांट्रियल (D) शिकागो

शिकागो

Q53. सिटी ऑफ़ रेट्स’ के नाम से कौन – सा नगर जाना जाता है ?

(A) मैक्सिको सिटी (B) हवाना (C) शंघाई (D) सेंटियागो

मैक्सिको सिटी

Q54. निम्न में से किसको ‘पर्ल सिटी’ कहा जाता है ?

(A) तूतीकोरिन (B) कांडला (C) कोच्चि (D) हैदराबाद

तूतीकोरिन

Q55. निम्नलिखित में से कौन – सा ‘विश्व का कॉफ़ी पोर्ट’ कहा जाता है ?

(A) संटोस (B) साओपालो (C) रिओ-डि-जेनेरो (D) ब्यूनस आयर्स

संटोस

Q56. किस शहर को ‘पूर्व का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है ?

(A) अदन (B) जकार्ता (C) कुआलालंपुर (D) सिंगापुर

सिंगापुर

Q57. स्पेन की मुम्बई’ के नाम से प्रसिद्ध है ?

(A) बार्सिलोना (B) विलबाओ (C) सेविले (D) मैड्रिड

बार्सिलोना

Q58. निम्नलिखित में से किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण ‘भारत का इथोपिया’ कहा जाता है ?

(A) झारखंड (B) उड़ीसा (C) बिहार (D) मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Q59. जापान का डेट्रायट’ उपनाम से कौन – सा नगर जाना जाता है ?

(A) ओसाका (B) नगोया (C) याकोहामा (D) कोबे

नगोया

Q60. निम्नलिखित में से किसे ‘कनाडा का डेट्रायट’ कहा जाता है ?

(A) ओटावा (B) विंडसर (C) टोरंटो (D) हैमिल्टन

विंडसर

Q61. निम्नलिखित में से किसे ‘इटली का डेट्रायट’ कहा जाता है ?

(A) रोम (B) ट्यूरिन (C) मिलान (D) पीसा

ट्यूरिन

Q62. निम्नलिखित में से किसे ‘रूस का डेट्रायट’ कहा जाता है ?

(A) ओमस्क (B) मास्को (C) रोस्टोव (D) गोर्की

गोर्की

Q63. निम्नलिखित में से किसे ‘रूस का बर्मिघम’ कहा जाता है ?

(A) क्रिवायरोग (B) गोर्की (C) टूला (D) मास्को

टूला

Q64. निम्नलिखित में से किसे ‘कनाडा का बर्मिघम’ कहा जाता है ?

(A) हैमिल्टन (B) मांट्रियल (C) टोरंटो (D) क्यूबेक

हैमिल्टन

Q65. निम्नलिखित में से किसे ‘रूस का मैनचेस्टर’ कहा जाता है ?

(A) कालेनिन (B) इवानेवो (C) मास्को (D) लेनिनग्राड

इवानेवो

Q66. निम्नलिखित में से किसे ‘पूर्व का मैनचेस्टर’ कहा जाता है ?

(A) इवानेवो (B) ओसाका (C) शंघाई (D) टोकियो

ओसाका

Q67. निम्नलिखित में से किसे ‘जापान का मैनचेस्टर’ कहा जाता है ?

(A) कोबे (B) ओसाका (C) टोकियो (D) हिरोशिमा

ओसाका

Q68. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है ?

(A) कोयम्बटूर (B) कानपुर (C) अहमदाबाद (D) मुम्बई

अहमदाबाद

Q69. निम्नलिखित में से किसे ‘उत्तर भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है ?

(A) लखनऊ (B) कानपुर (C) वाराणसी (D) दिल्ली

कानपुर

Q70. किसे ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है ?

(A) मदुरै (B) कोयम्बटूर (C) बंगलुरू (D) चेन्नई

कोयम्बटूर

1 thought on “World GK In Hindi – World GK – World GK Questions”

Leave a Comment