World GK In Hindi – World GK – World GK Questions

World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।

Q1. इनमें से कौन से देश को कैरेबियाई सागर का मोती भी कहा जाता है ?

(A) क्यूबा (B) बहमास (C) जमैका (D) एंगुइल्ला

क्यूबा

Q2. अमेरिका महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश क्षेत्रफल के आधार पर इनमें से कौन सा है ?

(A) अर्जेंटीना (B) पेरू (C) कोलंबिया (D) चिली

अर्जेंटीना

Q3. इनमें से कौन से दिन को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है ?

(A) 2 मई (B) 1 मई (C) 3 मई (D) 4 मई

1 मई

Q4. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 2 अप्रैल (B) 17 अप्रैल (C) 10 अप्रैल (D) 7 अप्रैल

10 अप्रैल

Q5. कौन से दिन को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 1 फरवरी (B) 2 फरवरी (C) 3 फरवरी (D) 4 फरवरी

2 फरवरी

Q6. विश्व कछुआ दिवस कौन से दिन को मनाया जाता है ?

(A) 1 मई (B) 14 मई (C) 23 मई (D) 30 मई

23 मई

Q7. कौन से दिन को विश्व सौर ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 1 मई (B) 3 मई  (C) 6 मई (D) 9 मई

3 मई

Q8. जम्मू और कश्मीर की स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 23 जनवरी (B) 29 जनवरी (C) 26 जनवरी (D) 20 जनवरी

26 जनवरी

Q9. संसार में सबसे अधिक सेहतमंद देश कौन सा है ?

(A) वियतनाम (B) स्पेन (C) मैक्सिको (D) जापान

स्पेन

Q10. तेगुसिगल्पा इनमें से कौन से देश की राजधानी है ?

(A) होंडुरास (B) गुआटेमाला (C) एल साल्वाडोर (D) निकारगुआ

होंडुरास

Q11. संसार के कुल गन्ना उत्पादन का कितना हिस्सा केवल ब्राज़ील के द्वारा उत्पादित किया जाता है ?

(A) 1/2  (B) 1/3 (C) 1/4 (D) 3/4

1/3

Q12. नियामे निम्नलिखित में से किस अफ्रीकी देश की राजधानी है ?

(A) बुर्किना फासो (B) चाड (C) अल्जीरिया (D) नाइजर

नाइजर

Q13. सबसे पहले निम्नलिखित में से किसने पृथ्वी के चारो ओर की दूरी को मापा था ?

(A) यूक्लिड (B) गेलिलियो (C) इराटोस्थनीज़ (D) हप्परकस

यूक्लिड

Q14. कौन से दिन को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया जाता है ?

(A) 22 मार्च (B) 26 जनवरी (C) 6 अप्रैल (D) 10 जनवरी

26 जनवरी

Q15. मोल्डाविया व वालाचिया के संयुक्त क्षेत्र को वर्तमान में कौन से नाम से जाना जाता है ?

(A) हंगरी (B) रोमानिया (C) बुल्गारिया (D) सर्बिया

रोमानिया

Q16. किस नाम से पहले इंडोनेशिया, को जाना जाता था ?

(A) इण्डियन ईस्ट इण्डीज (B) डच ईस्ट इण्डीज (C) न्यू कॉलोनी ऑफ़ ब्रिटेन (D) सैण्डविच द्वीप

डच ईस्ट इण्डीज

Q17. इनमें से सबसे पहले किसने पृथ्वी के चारो ओर की दूरी को मापा था ?

(A) इराटोस्थनीज़ (B) हप्परकस (C) यूक्लिड (D) गेलिलियो

यूक्लिड

Q18. कौन से दिन को विश्व थायराइड दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 18 मई (B) 25 मई (C) 12 अप्रैल (D) 28 अप्रैल

25 मई

Q19. इनमें से एल्युमीनियम प्रगालक देश कौन सा है ?

(A) भारत (B) चीन (C) अमेरिका (D) ऑस्ट्रेलिया

चीन

Q20. इनमें से कौन-सी जनजाति वृक्षों पर निवास करती है ?

(A) वेद्दा (B) मसाई (C) सकाई (D) पिग्मी

पिग्मी

Page 1 of 3 1 2 3 >>

Leave a Comment