World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q71. निम्नलिखित में से किसे ‘जापान का पिट्सबर्ग’ कहा जाता है ?
(A) याकोहामा (B) इनाबागून (C) यावाता (D) ओसाका
यावाता
Q72. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का पिट्सबर्ग’ कहा जाता है ?
(A) दुर्गापुर (B) जमशेदपुर (C) विशाखापत्तनम (D) भिलाई
जमशेदपुर
Q73. निम्नलिखित में से किस नगर को ‘चीन का मैनचेस्टर’ कहा जाता है ?
(A) शंघाई (B) वुहान (C) केंटन (D) बीजिंग
शंघाई
Q74. मलेशिया की सिलिकॉन घाटी’ कही जाती है ?
(A) पेनाग (B) माले (C) कुआलालम्पुर (D) पेजोर
पेनाग
Q75. भारत के किस नगर को ‘भारत की सिलिकॉन वैली’ कहा जाता है ?
(A) मुम्बई (B) चेन्नई (C) हैदराबाद (D) बंगलुरु
बंगलुरु
Q76. विश्व की कहवा मंडी’ के नाम से कौन – सा नगर जाना जाता है ?
(A) साओपालो (B) सेंटोस (C) सेंट लुईस (D) विनीपेग
साओपालो
Q77. विश्व की गेहूँ मंडी के नाम से कौन – सा नगर जाना जाता है ?
(A) सेंट लुईस (B) अलबर्टा (C) विनीपेग (D) साओपालो
विनीपेग
Q78. विश्व की मक्का मंडी’ के नाम से कौन – सा नगर जाना जाता है ?
(A) सेंट लुईस (B) विनीपेग (C) सेंटोस (D) साओपालो
सेंट लुईस
Q79. निम्नलिखित में से किस देश को पहले ‘निप्पन’ के नाम से जाना जाता था ?
(A) चीन (B) जापान (C) श्रीलंका (D) वियतनाम
जापान
Q80. इंडोनेशिया को पहले किस नामा से जाना जाता था ?
(A) इंडियन ईस्ट इंडीज (B) डच ईस्ट इंडीज (C) सैण्डविच द्वीप (D) न्यू कॉलोनी ऑफ़ ब्रिटेन
डच ईस्ट इंडीज
Q81. कौन – सा देश पहले ‘स्याम’ के नाम से जाना जाता था ?
(A) कम्बोडिया (B) लाओस (C) वियतनाम (D) थाईलैंड
थाईलैंड
Q82. कौन – सा देश पहले ‘न्यू ग्रेनेडा’ के नाम से जाना जाता था ?
(A) बोलीविया (B) कोलम्बिया (C) वेनेजुएला (D) पेरू
कोलम्बिया
Q83. प्राचीन भारतियों को म्यांमार (बर्मा) किस नाम से ज्ञात था ?
(A) सुवर्ण द्वीप (B) मलयमंडलम (C) यव द्वीप (D) सुवर्ण भूमि
सुवर्ण भूमि
Q84. किस देश का प्राचीन नाम अपर बोल्टा है ?
(A) ताइवान (B) बोत्सवाना (C) बुर्किना फासो (D) घाना
बुर्किना फासो
Q85. अफ़्रीकी देश ‘घाना’ का प्राचीन नाम है ?
(A) टंगानिका (B) कांगो (C) अबीसीनिया (D) गोल्ड कोस्ट
गोल्ड कोस्ट
Q86. नामीबिया का प्राचीन नाम है ?
(A) अपर बोल्टा (B) उत्तरी रोडेशिया (C) दक्षिणी रोडेशिया (D) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
Q87. अफ्रीका देश इथीयोपिया का प्राचीन नाम है ?
(A) बेचुआनलैंड (B) गोल्ड कोस्ट (C) अबीसीनिया (D) अपर बोल्टा
अबीसीनिया
Q88. जिम्बाब्वे का प्राचीन नाम है ?
(A) दक्षिणी रोडेशिया (B) गोल्ड कोस्ट (C) न्यासालैंड (D) उत्तरी रोडेशिया
दक्षिणी रोडेशिया
Q89. जाम्बिया का प्राचीन नाम क्या है ?
(A) दक्षिणी रोडेशिया (B) न्यू ग्रेनेडा (C) गोल्ड कोस्ट (D) उत्तरी रोडेशिया
उत्तरी रोडेशिया
Q90. किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है ?
(A) इराक (B) म्यांमार (C) ताइवान (D) ईरान
ताइवान
Q91. सूरीनाम का प्राचीन नाम क्या है ?
(A) दहोमी (B) डच गुयाना (C) फ्रेंच गुयाना (D) डच ईस्ट इंडीज
डच गुयाना
Q92. मलावी का प्राचीन नाम है ?
(A) बटाविया (B) अबीसीनिया (C) न्यासालैंड (D) मलाया
न्यासालैंड
Q93. जायरे का आधुनिक नाम क्या है ?
(A) टोगोलैंड (B) वासुटोलैंड (C) बेचुआनालैंड (D) कांगो गणराज्य
कांगो गणराज्य
Q94. मलागासी का प्राचीन नाम क्या है ?
(A) स्याम (B) मेडागास्कर (C) सैगान (D) सीलोन
मेडागास्कर
Q95. मलेशिया का प्राचीन नाम है ?
(A) मलाया (B) मलावी (C) पर्शिया (D) स्याम
मलाया
Q96. संयुक्त राज्य गणराज्य का प्राचीन नाम है ?
(A) स्याम (B) दहोमी (C) इजिप्ट (D) मलाया
इजिप्ट
Q97. श्रीलंका को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(A) सीलोन (B) सैण्डविच द्वीप (C) स्याम (D) सैलिसबरी
सीलोन
Q98. नीदरलैंड्स को पहले किस नाम से जाना जाता हा ?
(A) वासुटोलैंड (B) न्यासालैंड (C) बेचुआनालैंड (D) हालैंड
हालैंड
Q99. बोत्सवाना का प्राचीन नाम है ?
(A) वासुटोलैंड (B) न्यासलैंड (C) बेचुआनालैंड (D) अंगारालैंड
बेचुआनालैंड
Q100. लेसेथो का प्राचीन नाम है ?
(A) अंगारालैंड (B) न्यासालैंड (C) टोगोलैंड (D) वासुटोलैंड
वासुटोलैंड