World GK In Hindi – World GK – World GK Questions

World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।

Q150. रूस के अंदर कुल कितने समय खंड इनमें से हैं ?

(A) 9 (B) 10 (C) 11 (D) 12

11

Q151. किस दिन को ‘विश्व यूनीसेफ दिवस’ मनाया जाता है ?

(A) 11 नवम्बर (B) 11 अक्टूबर (C) 11 दिसम्बर (D) इनमें से कोई नहीं

11 दिसम्बर

Q152. समरकंद नामक स्थान मध्य एशिया में इनमें से कौन सी जगह पर उपस्थित है ?

(A) ईरान (B) उज्बेकिस्तान (C) तुर्कमेनिस्तान (D) अफ़ग़ानिस्तान

ईरान

Q153. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 26 अप्रैल (B) 27 अप्रैल (C) 22 अप्रैल (D) 28 अप्रैल

26 अप्रैल

Q154. इनमें से कौन सा देश यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) फ्रांस (B) ऑस्ट्रेलिया (C) कनाडा (D) कजाखस्तान

कनाडा

Q155. थाईलैंड की खाड़ी कंबोडिया के किस सीमा, का निर्माण करती है ?

(A) दक्षिणी (B) पूर्वी (C) उत्तरी (D) पश्चिमी

दक्षिणी

Q156. इनमें से कौन से टीले सबसे अधिक दुर्लभ होते हैं ?

(A) क्रेस्सन्टिक टीले (B) रेखीय टीले (C) सितारानुमा टीले (D) गुम्बंदनुमा टीले

गुम्बंदनुमा टीले

Q157. इनमें से कौन सी प्रक्रिया के कारण वायुमंडल की परतों में ऊष्मा का संचार होता है ?

(A) पृथ्वी विकिरण (B) सूर्य विकिरण (C) संवहन (D) चालन

पृथ्वी विकिरण

Q158. किस दिन को ‘विश्व परिवेश दिवस’ मनाया जाता है ?

(A) 21 मई (B) 21 फरवरी (C) 5 अक्टूबर (D) इनमें से कोई नहीं

5 अक्टूबर

Q159. किस दिन को ‘विश्व रेडक्रॉस दिवस’ मनाया जाता है ?

(A) 9 जुलाई (B) 8 मई (C) 1 जून (D) इनमें से कोई नहीं

8 मई

Q160. एज्यफ़जालाजोकुल ज्वालामुखी इनमें से कौन से देश के अंदर उपस्थित है ?

(A) आयरलैंड (B) स्विट्ज़रलैंड (C) आइसलैंड (D) इटली

आइसलैंड

Q161. संसार का प्रथम पुस्तक मुद्रित करने वाले देश का क्या नाम है ?

(A) भार‌त‌ (B) ऑस्ट्रेलिया (C) भूटान‌ (D) चीन

चीन

Q162. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री का क्या नाम है ?

(A) एस. भण्डारनायके (लंका) (B) बेनज़ीर भुट्टो(पाकिस्तान) (C) गोल्डा मीर(इज़राइल) (D) इंदिरा गांधी (भार‌त‌)

एस. भण्डारनायके (लंका)

Q163. संसार का कौन सा देश सबसे अधिक टिन निर्यात करता है ?

(A) फ्रांस (B) थाईलैंड (C) कनाडा (D) मलेशिया

मलेशिया

Q164. पूरे दुनिया में प्रसिद्ध डोनवास कोयला क्षेत्र कौन से देश के अंदर स्थित है ?

(A) रूस (B) यूक्रेन (C) कजाकिस्तान (D) इनमें से कोई नहीं

यूक्रेन

Q165. किस दिन को ‘विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस’ मनाया जाता है ?

(A) 17 अक्टूबर (B) 17 जुलाई (C) 17 नवम्बर (D) 17 जून

17 अक्टूबर

Q166. विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित सड़क, इनमें से कौन से क्षेत्र में उपस्थित है ?

(A) जम्मू – श्रीनगर (B) मनाली -लेह (C) कारगिल – लेह (D) श्रीनगर – लेह

मनाली -लेह

Q176. संसार का सबसे छोटा पक्षी इनमें से कौन है ?

(A) नीलकंठ पक्षी (B) तोता (C) गुनगुना पक्षी (D) कबूतर

गुनगुना पक्षी

Q177. संसार में सबसे अधिक मतदाताओं वाला देश इनमें से कौन सा है ?

(A) बांग्लादेश (B) भूटान (C) रूस (D) भारत

भारत

Q178. संसार में सबसे बड़ा दीप इनमें से कौन सा है ?

(A) आइसलैंड (B) ग्रीनलैंड (C) जंबू द्वीप (D) अन्य

ग्रीनलैंड

Q179. संसार का सबसे अधिक व्यस्त बंदरगाह इनमें से किस को माना जाता है ?

(A) रॉटरडम (B) एण्टवर्प (C) लन्दन (D) हैम्बर्ग

रॉटरडम

Q180. क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा भू-आवेष्ठित देश कौन सा है ?

(A) जाम्बिया (B) मंगोलिया (C) जैरे (D) नाइजर

मंगोलिया

Leave a Comment