World GK In Hindi – World GK – World GK Questions

World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।

Q181. किस दिन को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है ?

(A) 19 अप्रैल (B) 27 फरवरी (C) 27 सितम्बर (D) 27 दिसम्बर

27 सितम्बर

Q182. संसार के अंदर सबसे बड़ा दीप समुंद्र इनमें से कौन सा है ?

(A) भूमध्य सागर (B) गैलापागोस (C) टीथीज सागर (D) अन्य

भूमध्य सागर

Q183. दुनिया की सबसे उच्चतम पर्वत चोटी इनमें से कौन सी है ?

(A) पारसनाथ (B) हिमालय (C) बेलुख़ा (D) माउंट एवरेस्ट

माउंट एवरेस्ट

Q184. इनमें से दुनिया की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है ?

(A) नॉर्वे सुरंग (B) माउंट सेनिस सुरंग (C) सीकन सुरंग (D) अन्य

नॉर्वे सुरंग

Q185. इनमें से दुनिया की सबसे बड़ी दीवार का नाम क्या है ?

(A) चौखंडी स्तूप की दीवार (B) चीन की महान दीवार (C) बर्लिन की दीवार (D) अन्य

चीन की महान दीवार

Q186. संसार का सबसे बड़ा सिन्थेटिक रबड़ उत्पादक देश कौन सा है ?

(A) ब्राजील (B) मलेशिया (C) बांग्लादेश (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका

Q187. ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की कुल संख्या इनमें से कितनी है ?

(A) 10 (B) 14 (C) 12 (D) 16

14

Q188. इनमें से कौन से देश की राजधानी औगादौगु है ?

(A) नाइजर (B) बुर्किना फासो (C) माली (D) बेनिन

बुर्किना फासो

Q189. पूरे दुनिया में सबसे अधिक अंगूर कौन से देश में पैदा होते हैं ?

(A) नीदरलैंड (B) टर्की (C) इटली (D) स्पेन

इटली

Q190. संसार के कुल कितने लैंडलॉक्ड विकासशील देश इनमें से हैं ?

(A) 32 (B) 33 (C) 35 (D) 38

33

Q191. शेक्सपियर बीच इनमें से कौन से देश के अंदर उपस्थित है ?

(A) इंग्लैंड (B) इटली (C) फ्रांस (D) कनाडा

इंग्लैंड

Q192. इनमें से विश्व खाद्य दिवस कौन से दिन मनाया जाता है ?

(A) 16 अक्टूबर (B) 23 अक्टूबर (C) 15 अक्टूबर (D) 21 अक्टूबर

16 अक्टूबर

Q193. इनमें से कौन से मंदिर को यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल के रूप में घोषित कर दिया है ?

(A) महाबोधि (B) काली घाट (C) चामुण्डेश्वरी (D) वरदराज

महाबोधि

Q194. दुनिया का सबसे अधिक कागज तैयार करने वाला देश कनाडा, इनमें से किस प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है ?

(A) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश (B) स्टेपी प्रदेश (C) भूमध्यसागरीय प्रदेश (D) टैगा प्रदेश

टैगा प्रदेश

Q195. संसार के प्राकृतिक प्रदेशों को बांटने का प्रथम प्रयास इनमें से किसने किया था ?

(A) हार्टशोर्न (B) हरबर्टसन (C) टेलर (D) इनमें से कोई नहीं

हरबर्टसन

Q196. विश्व में बॉक्साइट का सर्वाधिक संचित भण्डार कहाँ पाया जाता है ?

(A) आस्ट्रेलिया (B) गुयाना (C) ब्राजील (D) इनमें से कोई नहीं

आस्ट्रेलिया

Q197. विश्व का एक प्रमुख मत्स्यन क्षेत्र डाँगर बैंक कहाँ स्थित है ?

(A) इंगलिश चैनल में (B) उतरी सागर में (C) बाल्टिक सागर में (D) इनमें से कोई नहीं

उतरी सागर में

Q198. विश्व में सबसे अधिक वितरण वाला अंग्रेजी अखबार कौन सा है ?

(A) द गार्डियन (B) इंडिया एक्सप्रेस (C) द न्यू यॉर्क टाइम्स (D) द टाइम्स ऑफ इंडिया

द टाइम्स ऑफ इंडिया

Q199. एस्किमो जनजाति के लोग स्लेज का निर्माण किससे करते हैं ?

(A) रेण्डियर की हड्डियों से (B) लकड़ी से (C) सील की हड्डियों से (D) बर्फ से

सील की हड्डियों से

Q200. इनमें से किस प्रदेश में पिग्मी निवासी पाये जाते हैं ?

(A) कालाहारी प्रदेश (B) विषुवतरेखीय वन क्षेत्र (C) सहारा प्रदेश (D) पम्पास क्षेत्र

विषुवतरेखीय वन क्षेत्र

Leave a Comment