World GK In Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह सरकारी नौकरी की परीक्षा हो, कोई प्रवेश परीक्षा हो या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में World GK से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवाल हमेशा पूछे जाते हैं।
Q201. संसार के अंदर सबसे अधिक वितरण वाला अंग्रेजी अखबार इनमें से कौन सा है ?
(A) शोलापुर (B) जोधपुर (C) खड़गपुर (D) गोरखपुर
गोरखपुर
Q203. विश्व का वृहत्तम मत्स्य आहरण क्षेत्र है ?
(A) चेसापीक खाड़ी (B) ग्रैंड बैंक (C) कैरेबियन सागर (D) इनमें से कोई नहीं
ग्रैंड बैंक
Q204. संसार का सबसे बड़ा प्राकृतिक रबड़ उत्पादक देश कौन सा है ?
(A) इण्डोनेशिया (B) मलेशिया (C) बांग्लादेश (D) थाईलैंड
थाईलैंड
Q205. इनमें से कौन से दिन को विश्व जल दिवस मनाया जाता है ?
(A) 20 मार्च (B) 17 मार्च (C) 22 मार्च (D) 5 मार्च
22 मार्च
Q206. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस इनमें से कौन से दिन को मनाया जाता है ?
(A) 8 जून (B) 8 मई (C) 8 अप्रैल (D) 8 मार्च
8 मार्च
Q207. विश्व में कपास की कृषि के अन्तगर्त सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में पाया जाता है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) सी. आई. एस. (C) चीन (D) भारत
भारत
Q208. संसार में कपास का प्रथम उत्पादक देश कौन सा है ?
(A) मिस्त्र (B) भारत (C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) चीन
चीन
Q209. इनमें से कौन से देश में “आलू अकाल” हुआ था ?
(A) इटली में (B) आयरलैंड में (C) अफ़ग़ानिस्तान में (D) इनमें से कोई नहीं
आयरलैंड में
Q210. कौन से दिन को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है ?
(A) 10 जून (B) 20 जून (C) 29 जून (D) 1 जून
20 जून
Q211. मोल्डाविया व वालाचिया को संयुक्त क्षेत्र को वर्तमान में कौन से नाम से जाना जाता है ?
(A) बुल्गारिया (B) सर्बिया (C) रोमानिया (D) हंगरी
रोमानिया
Q212. इनमें से, लाई जनजाति का निवास क्षेत्र कहाँ है ?
(A) थाईलैंड (B) द. कोरिया (C) म्यांमार (D) जापान
म्यांमार
Q213. इनमें से, ब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति कहाँ पायी जाती है ?
(A) ग्रेट-ब्रिटेन (B) फ़्रांस (C) फिलीपींस (D) सं. रा. अ.
फ़्रांस
Q214. इनमें से, लाई जनजाति का निवास क्षेत्र कहाँ है
(A) म्यांमार (B) द. कोरिया (C) जापान (D) थाईलैंड
म्यांमार
Q215. भ्रंश के बीच में भूमि के ऊपर उठने पर कौन से प्रकार के पर्वतों का निर्माण होता है ?
(A) ब्लॉक पर्वत (B) रेजिड्यूल पर्वत (C) नवीन पर्वत (D) फोल्ड पर्वत
ब्लॉक पर्वत
Q216. राष्ट्रमंडल समूह में इनमें से कुल कितने स्वतंत्र देश शामिल हैं ?
(A) 52 (B) 55 (C) 53 (D) 54
53
Q217. अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी इनमें से कौन सी नदी घाटी में पाई जाती है ?
(A) जाम्बेजी (B) कांगो (C) नाइजर (D) नील
कांगो
Q218. इनमें से कौन सी जनजाति नील नदी घाटी में निवास करती है ?
(A) मसाई (B) सकाई (C) फेल्लाह (D) फुलानी
फेल्लाह
Q219. अफ्रीका की मुख्य खाद्य फसलें का प्रकार इनमें से कौन सा है ?
(A) जड़युक्त फसलें (B) तेल से सम्बंधित फसलें (C) अन्न फसलें (D) नकदी फसलें
जड़युक्त फसलें
Q220. इनमें से इराक का प्राचीन नाम क्या है ?
(A) फारमोसा (B) दहोमी (C) पर्शिया (D) मेसोपोटामिया
मेसोपोटामिया
Q230. इनमें से श्रीलंका को पहले कौन से नाम से जानते थे
(A) सैंडविच द्वीप (B) स्याम (C) सीलोन (D) सैलिसबरी
सीलोन
Q231. डेथ वैली (मौत की घाटी), कौन से देश के अंदर उपस्थित है ?
(A) अमर्गोसा मरुस्थल (B) मोजावे मरुस्थल (C) कोलोराडो मरुस्थल (D) तक्लामकान मरुस्थल
मोजावे मरुस्थल